Health

What are the Worst Food For Heart Dil Ko Kamjor Karne Wale Bhojan | Heart Attack: इन चीजों को खाने से दिल होगा कमजोर, हार्ट अटैक का बढ़ेगा रिस्क



Worst Food For Heart: दिल की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है क्योंकि ये खून को पंप करके शरीर के सारे हिस्सों में पहुंचाता है जिससे ऑक्सीजन का ट्रांस्पोर्टेशन होता है. अगर इसमें किसी तरह की खराबी आ जाए तो जीना मुश्किल हो जाएगा. हमारी खुद की आदतें दिल को कमजोर करने का काम करती है. अगर हम सही डाइट नहीं चुनेंगे तो हार्ट अटैक का खतरा पैदा हो जाएगा. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से फूड्स हैं जिनको अगर दिल का दुश्मन कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा
दिल को नुकसान पहुंचाने वाले फूड्स
1. तली हुई चीजेंतला हुआ खाना आपके दिल के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि ये सेचुरेटेड फैट से भरपूर होता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल स्तर बढ़ सकता है.
2. शराबशराब पीने से दिल की समस्याएं और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. इस बुरी तक को जितनी जल्दी छोड़ दें, सेहत के लिए उतना ही बेहतर होगा.
3. नमकीन चीजेंचिप्स, फ्रेच फ्राइच समेत कई सारे फूड्स में नमक की मात्रा काफी ज्यादा होती है. सॉल्ट में सोडियम पाया जाता है. अगर इसका सेवन करेंगे तो ब्लड प्रेशर बढ़ जाएगा जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है.
4. मीठी चीजेंमिठाई, केक और हल्वा जैसी चीजों में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिससे मोटापा बढ़ता और फिर दिल की सेहत खराब होने लगती है. बेहतर है कि आप अपनी स्वीट 
5. रेड मीटइस बात में कोई शक नहीं है कि रेड मीट प्रोटीन का रिच सोर्स है लेकिन इसे हद से ज्यादा खाने से हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए इसकी मात्रा को कम करना जरूरी है. 
6. कोल्ड ड्रिंक्सबच्चे, बूढ़े और जवान, हर उम्र के लोगों में कोल्ड ड्रिंक्स का शौक देखने को मिलता है, लेकिन इसमें शुगर कंटेंट ज्यादा होता है जो लॉन्ग टर्म हार्ट डिजीज का कारण बन सकते हैं.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
Top StoriesNov 4, 2025

झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों में HIV संचरण ने भारत के रक्त बैंकिंग प्रणाली में खामोश क्षेत्रों को उजागर किया: एक अभिव्यक्ति समूह

नई दिल्ली: झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों को रक्त परिसंचरण के माध्यम से एचआईवी के प्रसार के मामले से…

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

Scroll to Top