Rohit Sharma’s Opening Partner: भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने वर्ल्ड कप के ओपेनिंग मैच में आमने सामने हैं. इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई कि शुभमन गिल को डेंगू हो गया है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक मैनेजमेंट ने पूरी तरह से सफाई नहीं दी है कि वह इस मैच में खेलेंगे या नहीं. लेकिन अगर गिल इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा. यह बड़ा सावल है.
गिल नहीं खेले तो कौन करेगा ओपनिंग?
टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले डेंगू की चपेट में आ गए हैं जिसने भारत की परेशानी जरूर बढ़ा दी हैं. हालांकि, टॉस के समय ही इसका पता चलेगा कि गिल मैच में खेलेंगे या नहीं. लेकिन अगर वह नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा ये बड़ा सवाल है. इसको लेकर भी एक खिलाड़ी प्रबल दावेदारी पेश कर रहा है. इस खिलाड़ी के ओपन करते हुए आंकड़े भी जबरदस्त रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
ये खिलाड़ी करेगा ओपन!
शुभमन गिल बीमार होने के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो ईशान किशन उन्हें रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. बता दें कि किशन पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपन कर चुके हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक खेले 25 मुकाबलों में 44 की औसत के साथ 882 रन बनाए हैं. वहीं, अगर ओपन करते हुए उनके आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने 7 मैचों में 74.66 की घातक औसत के साथ 448 रन ठोके हैं. ओपन करते हुए ही किशन ने 1 शतक और 3 पचासे भी जमाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 210 रन रहा है. उनके इस धांसू रिकॉर्ड की देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें रोहित का ओपनिंग पार्टनर बना सकता है.
मिडिल ऑर्डर में राहुल कर सकते हैं बल्लेबाजी
ईशान किशन को ओपन और केएल राहुल को बल्लेबाजी का दारोमदार दिया जा सकता है. चोट के बाद मैदान पर वापसी करते हुए राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप में राहुल के बल्ले से जमकर रन निकले थे. चोट से वापसी करते हुए उन्होंने एक शतक भी जड़ा है. हालांकि, यह बल्लेबाजी के दौरान ही पता चलेगा कि राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
SRINAGAR: Prof Abdul Gani Bhat, senior separatist leader and former chairman of Hurriyat Conference, passed away on Wednesday…