Uttar Pradesh

Delhi Metro tickets will also be available on WhatsApp, thousands of Noida residents will get relief – News18 हिंदी



विजय कुमार/नोएडाः दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले नोएडा वासियों के लिए अच्छी खबर आई है. अब यात्रियों को दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल, दिल्ली मेट्रो का संचालन करने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो की सभी लाइनों पर व्हाट्सएप से टिकट खरीदने की सुविधा को शुरू कर दिया है. जिसका सीधा फायदा उन तमाम नोएडा वासियों को भी मिलेगा जो रोजाना हजारों की संख्या में दिल्ली मेट्रो का सफर करते हैं.

दिल्ली मेट्रो द्वारा व्हाट्सएप पर टिकट की सुविधा पहले केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर उपलब्ध की गई थी. जिसकी सफलता को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अब पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की सभी लाइनों पर सेवा शुरू कर दी है. इसका सीधा फायदा नोएडा में ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन के यात्रियों को भी मिलेगा. अब यात्रियों को मेट्रो का टिकट लेने के लिए लाइन पर नहीं लगना पड़ेगा और वह अपने व्हाट्सएप से ही मेट्रो का टिकट खरीद सकेंगे.

व्हाट्सएप से खरीद सकेंगे दिल्ली मेट्रो का टिकटदिल्ली मेट्रो द्वारा शुरू की गई इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो का व्हाट्सएप नंबर 9650855800 को अपने स्मार्टफोन के कांटेक्ट लिस्ट में जोड़ना होगा. जिसके बाद शुरुआती और गंतव्य स्टेशनों का नाम बताने पर आपको एक क्यू आर कोड मिलेगा. जिसे आप मेट्रो स्टेशन पर दिखाकर प्रवेश और स्टेशन से बाहर निकाल सकते हैं.

लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारादिल्ली मेट्रो द्वारा शुरू की गई कि सेवा से नोएडा के भी हजारों निवासियों को सहूलियत मिलेगी. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन से रोजाना हजारों की संख्या में नोएडावासी यात्रा करते हैं और दिल्ली,फरीदाबाद, गाज़ियाबाद और गुड़गांव का सफर तय करते हैं.

दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर नोएडा मेट्रो भी शुरू करेगा सुविधादिल्ली मेट्रो द्वारा व्हाट्सएप पर टिकट जारी किए जाने की सुविधा के बाद नोएडा मेट्रो में व्हाट्सएप पर टिकट जारी करने की घोषणा की है. नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो तक जाने वाली एक्वा लाइन मेट्रो में भी जल्द ही व्हाट्सएप से टिकट की सुविधा प्रदान की जाएगी. जिसको लेकर नोएडा मेट्रो द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं और जल्द ही यह सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
.Tags: Delhi Metro, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 20:31 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top