Sports

South Africa beat Sri Lanka 102 runs ODI World Cup 2023 Delhi match highlights 3 centuries aiden markaram | SA vs SL: रिकॉर्ड स्कोर बनाकर साउथ अफ्रीका ने दिखाया दम, श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में किया धमाकेदार आगाज



South Africa vs Sri Lanka Highlights, World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में विजयी आगाज किया. तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से मात दी. साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. इसके बाद श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन पर ऑलआउट हुई.
मैच में बने कुल 754 रनदिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच हाई-स्कोरिंग रहा. साउथ अफ्रीका ने जहां मुकाबले में 428 रन का विशाल स्कोर बनाया तो वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 326 रन जोड़ दिए. इस तरह मुकाबले में कुल 754 रन बने. ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) प्लेयर ऑफ द मैच बने जिन्होंने 54 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली. 
श्रीलंका ने भी की कोशिश
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भरपूर कोशिश की. टीम के लिए चरित असालंका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उन्होंने 65 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के जड़े. कुसल मेंडिस ने 42 गेंदों पर 76 रनों की विध्वंसक पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 8 छक्के जड़े. कप्तान दासुन शनाका ने 62 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 68 रन बनाए. कसुन रजिता ने भी 33 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जे ने 3 विकेट लिए. वहीं, मार्को यानसेन, केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने 2-2 विकेट झटके.
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर जैसे गदर मचा दिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने आज तक इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया है.
3 बल्लेबाजों ने जड़े शतक
मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एक नहीं, बल्कि 3-3 बल्लेबाजों ने शतक जमाए. इनमें क्विंटन डि कॉक (100), रासी वैन डेर डुसेन (108) और ऐडन मार्कराम (106) शामिल रहे. डि कॉक ने 84 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाए. डुसेन ने 110 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के जड़े. मार्कराम ने 54 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट लिए जबकि कसुन रजिता, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने 1-1 विकेट झटका.



Source link

You Missed

Congress Achieved Much But Failed to Publicise Its Work: CM Revanth
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन अपने काम को लोगों के सामने नहीं लाया: सीएम रेवंत

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वीकार किया कि पिछले 23 महीनों में विकास और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

चंदौली समाचार : कोहरे की शुरुआत से पहले ही समयसारिणी बिगड़ गई, 9 घंटे लेट पहुंची यह ट्रेन, कई गाड़ियों का बुरा हाल

सर्दियों के साथ ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. हालांकि अभी घन कोहरा या ज्यादा धुंध वाली…

Scroll to Top