Sports

South Africa beat Sri Lanka 102 runs ODI World Cup 2023 Delhi match highlights 3 centuries aiden markaram | SA vs SL: रिकॉर्ड स्कोर बनाकर साउथ अफ्रीका ने दिखाया दम, श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में किया धमाकेदार आगाज



South Africa vs Sri Lanka Highlights, World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में विजयी आगाज किया. तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से मात दी. साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. इसके बाद श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन पर ऑलआउट हुई.
मैच में बने कुल 754 रनदिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच हाई-स्कोरिंग रहा. साउथ अफ्रीका ने जहां मुकाबले में 428 रन का विशाल स्कोर बनाया तो वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 326 रन जोड़ दिए. इस तरह मुकाबले में कुल 754 रन बने. ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) प्लेयर ऑफ द मैच बने जिन्होंने 54 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली. 
श्रीलंका ने भी की कोशिश
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भरपूर कोशिश की. टीम के लिए चरित असालंका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उन्होंने 65 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के जड़े. कुसल मेंडिस ने 42 गेंदों पर 76 रनों की विध्वंसक पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 8 छक्के जड़े. कप्तान दासुन शनाका ने 62 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 68 रन बनाए. कसुन रजिता ने भी 33 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जे ने 3 विकेट लिए. वहीं, मार्को यानसेन, केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने 2-2 विकेट झटके.
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर जैसे गदर मचा दिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने आज तक इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया है.
3 बल्लेबाजों ने जड़े शतक
मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एक नहीं, बल्कि 3-3 बल्लेबाजों ने शतक जमाए. इनमें क्विंटन डि कॉक (100), रासी वैन डेर डुसेन (108) और ऐडन मार्कराम (106) शामिल रहे. डि कॉक ने 84 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाए. डुसेन ने 110 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के जड़े. मार्कराम ने 54 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट लिए जबकि कसुन रजिता, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने 1-1 विकेट झटका.



Source link

You Missed

Uttarakhand's Naini Lake temperatures boost fish survival, but signal global warming threat
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड के नैनी झील के तापमान में वृद्धि मछलियों के जीवन को बढ़ावा देती है, लेकिन वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को संकेत देती है

नैनीताल की जीवन रेखा नैनी झील अब ग्लोबल वार्मिंग के गहरे प्रभावों को दिखा रही है, जिसमें विशेषज्ञों…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Scroll to Top