Sports

CHAMPION Indian cricket team wins gold medal after rain washed off final vs afghanistan ind vs afg | बिना पूरा मैच खेले भारत को कैसे मिल गया गोल्ड? फाइनल में नहीं करनी पड़ी बैटिंग



India vs Afghanistan Final : भारतीय टीम ने पुरुष क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत लिया है. चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games-2023) में खेला गया क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया.  इसके बाद भी भारत चैंपियन बना. अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल मिला.
18.2 ओवर के बाद नहीं हो पाया खेलहांगझोउ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. अफगानिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके 3 विकेट 12 रन तक गिर गए. बारिश के कारण मैच को 18.2 ओवर के बाद रोक दिया गया. तब अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे. शाहिदुल्लाह कमाल 43 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद खेल नहीं हो सका.
इस वजह से मिला गोल्ड
भारतीय टीम को इसके बाद पुरुष क्रिकेट का गोल्ड मेडल मिला. मुकाबले को बारिश के कारण रद्द हो गया. भारतीय टीम को फाइनल मैच में बार‍िश की वजह से बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. चूंकि भारतीय टीम रैंकिंग में अफगान‍िस्तान से आगे थी, इस कारण उसे गोल्ड मेडल दिया गया. 
भारत ने नहीं हारा कोई मैच
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में एशियन गेम्स खेलने उतरी भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा. उसने अपना अभियान क्वार्टर फाइनल से शुरू किया और नेपाल को 23 रनों से मात दी. फिर सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से मात दी. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को डीएलएस के तहत 6 विकेट से हराकर ब्रॉन्ज जीता. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने 4 विकेट से हराया था.



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

US courts intervene to halt deportation of Indian-origin man wrongfully jailed for 43 years
Top StoriesNov 4, 2025

अमेरिकी अदालतें 43 वर्षों से जेल में बंद भारतीय मूल के व्यक्ति की गलत तरीके से गिरफ्तारी के कारण उसकी डिपोर्टेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करती हैं

वेदम की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को अदालती हस्तक्षेप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पिछले…

Scroll to Top