Health

Who Should Not Eat Red Chilli Side Effects Lal Mirch Khane Ke Nuksan In Hindi Capsaicin | Red Chilli: इन लोगों को नहीं खानी चाहिए लाल मिर्च, वरना कई बीमारियां करेंगी तंग



Who Should Not Eat Red Chilli: लाल मिर्च भारतीय किचन का एक अहम हिस्सा है, जब इसे किसी रेसेपी के साथ मिलाया जाता है तो उसका स्वाद बढ़ जाता है. रेड चिली का तड़का भला किसे पसंद नहीं आता, दाल से लेकर कढ़ी में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, लेकिन चूंकि इसमें कैप्सैसिन (Capsaicin) जैसे कई तत्व पाए जाते हैं जिसका ज्यादा मात्रा में सेवन हानिकारक है. आइए जानते हैं कौन-कौन से लोगों को लाल मिर्च से परहेज करना चाहिए.
किन लोगों को नहीं खाना चाहिए लाल मिर्च?जो लोग पेट की बीमारियों के शिकार हैलाल मिर्च में मौजूद कैप्सैसिन नामक कंपाउंड पेट के दर्द और अपच का कारण बन सकते हैं, जिन लोगों को पहले से पेट से जुड़ी परेशानियां हैं उन्हें रेड चिली का सेवन पूरी तरह बंद कर देना चाहिए. 
जिन्हें एलर्जी होकुछ लोग लाल मिर्च से एलर्जी कर सकते हैं, जिससे स्किन रेशेस, त्वचा में जलन, इरिटेशन या दूसरे एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं.
हाई ब्लड प्रेशर से परेशान लोगअगर आप को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो लाल मिर्च का सेवन इस समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है जिससे लॉन्ग टर्म में दिल की बीमारियों की शिकायत हो सकती है.
गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल प्रॉब्लम वालेलाल मिर्च के सेवन से जिन्हें गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल समस्याएं बढ़ सकती हैं, उन्हें इसे बचना चाहिए, क्योंकि यह पेट को जलन और दर्द का अहसास करा सकता है. 
छोटे बच्चों कोलाल मिर्च का सेवन बच्चों के लिए अच्छा नहीं होता है, क्योंकि कई बार वो ज्यादा तीखापन बर्दाश्त नहीं कर पाते उन्हें मुंह में जलन और पेट की परेशानियां हो सकती हैं.
मुंह के छालों से परेशान लोगमुंह के छाले वैसे ही इंसान को काफी परेशान करते हैं, लेकिन अगर आप इसके बावजूद लाल मिर्च खाएंगे तो तकलीफ और भी ज्यादा बढ़ सकती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Trump ‘very positive’ about future of India–US relations: White House
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य बहुत सकारात्मक है: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में “बहुत सकारात्मक और मजबूत रूप…

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Scroll to Top