Health

Benefits Of Roasted Chana Roasted gram beneficial for men’s health brmp | Benefits Of Roasted Chana: पुरुष इस वक्त दूध के साथ खाना शुरू करें 1 मुट्ठी भुने चने, मिलेंगे जबरदस्त लाभ



Benefits Of Roasted Chana: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भुने हुए चने के फायदे. चना प्रोटीन का रिच सोर्स है. इसको डाइट में शामिल कर कई फायदे पा सकते हैं. भुने चने का रोजाना सेवन करने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है.
खास बात ये है कि भुने हुए चने को वेट लॉस डाइट में शामिल किया जाता है. भुने हुए चने के नियमित सेवन से ब्लड शुगर और डाइबिटीज कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा यह बोन को हेल्दी रखने में मददगार है. यह हार्ट के लिए भी फायदेमंद है. 
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, पेट की समस्या हो या बढ़े हुए वजन की दिक्कत, भुने चने खाने से कई सारी समस्याएं आसानी से दूर की जा सकती हैं. जिन लोगों के शरीर में आयरन की कमी होती हैं उन्हें आहार भुने हुए चने के साथ गुड़ का सेवन करना चाहिए. हेल्दी स्नैक के रूप में भुने हुए चने खाने से आपको कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सकते हैं. 
भुने हुए चने में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in roasted chickpeas)भुने हुए चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, नमी, चिकनाई, रेशे, कैल्शियम, आयरन एवं अन्य कई विटामिन्स मौजूद होते हैं. इसलिए रोजाना एक मुट्ठी भुने चने खाने से शरीर को ताकत मिलती है. 
भुने हुए चने खाने के जबरदस्त लाभ (Amazing benefits of eating roasted gram)
भुने हुए चने हड्डियों की सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भुने चने का सेवन करें. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये कैल्शियम से भरपूर होता है और  कैल्शियम हड्डियों के लिए अच्छा माना जाता है. 
भुने हुए चने खाने से आप शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत कर सकते हैं.  भुने चने में कई विटामिन्स और मिनरल पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. चने खाने से इम्यून सिस्‍टम को मजबूत बनाया जा सकता है. 
अगर आप तेजी से बढ़ रहे वजन से परेशान हैं तो भुना हुए चना खाएं. क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम पाई जाती है, और फाइबर के गुण होने से जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती है, जिससे ज्यादा खाने से बचा जा सकता है.
भुने हुआ चने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम है. यानी इससे ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है. यही कारण है कि डायबिटीज मरीजों को भुने हुए चने के सेवन की सलाह दी जाती है.
पुरुषों के लिए लाभकारीपुरुषों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने में भुने हुए चने बहुत फायदेमंद हैं.  इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. प्रोटीन शरीर के टूटी-फुटी कोशिकाओं की मरम्मत के लिए जरूरी पोषक तत्व है. भुने हुए चने पुरुषों में शरीर की थकावट को मिटाकर स्टेमिना को मजबूत करते हैं. 
इस तरह करें सेवनएक मुट्ठी भुने चने को सुबह नाश्ते में एक गिलास दूध के साथ खाने से कई तरह की कमजोरी की समस्या दूर हो सकती है. इसे गुड़ के साथ खाने से शरीर में खून की कमी भी पूरी होती है.
ये भी पढ़ें: Benefits of cloves: शादीशुदा पुरुष इस वक्त खा लें सिर्फ 2 लोंग, फायदे हैरान कर देंगे!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top