Uttar Pradesh

Mahakumbh 2025: प्रयागराज का बदलेगा रंग-रूप, सड़कों पर छाएगी हरियाली, जानें क्या है वन विभाग की योजना?



रजनीश यादव /प्रयागराज : प्रत्येक 12 वर्ष के बाद संगम नगरी में कुंभ मेले का आयोजन होता है. जिसमें देश-विदेश से करोड़ों लोग आकर संगम में डुबकी लगाते हैं. इस बार कुंभ का आयोजन 2025 में होगा. जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. प्रयागराज को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ यहां पर वन रोपण और वृक्षारोपण पर भी काम किया जाएगा.कुंभ को देखते हुए वन विभाग प्रयागराज की ओर से शहर के पर्यावरण का संदेश देने के लिए हरियाली की तैयारी की जा रही है.

वन विभाग की ओर से शहर में दाखिल होने वाली सभी मुख्य मार्गों पर पौधे रोपने की तैयारी हो रही है. वहीं शहर के भीतर भी संगम क्षेत्र के जाने वाले मार्गों पर भी विभाग की ओर से हरे-भरे पौधे लगाए जाएंगे. जिला वन अधिकारी महावीर कौजलगी बताते हैं कि पूरी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जल्द ही पौधों को रोकने का काम शुरू किया जाएगा. महाकुंभ में संगम नगरी से हरियाली का एक अच्छा संदेश दिया जाएगा. इस मेले में पूरी दुनिया से श्रद्धालु पहुंचेंगे. वन विभाग शहर को हरा-भरा रखने के क्रम में लगातार योजना तैयार कर उसे अमली जामा पहना रहा है.

क्या है वन विभाग की योजना?महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे. ऐसे में यहां से दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए मुख्य मार्गों के अलावा आरओबी व फ्लाईओवर पर भी वर्टिकल गार्डन तैयार कराए जाने की योजना अन्य विभागों की ओर से की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे पौधों को रोपने की तैयारी हो रही है जो 12 से 14 माह में ही बड़े हो जाए और हरे भरे दिखाई देने लगे. इन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड को भी तैयार कराया जा रहा है.

कहां से शुरू होगा काम?इस काम की शुरुआत सुल्तानपुर रोड से होगी. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी ,मिर्जापुर ,चित्रकूट जैसे मार्गों पर हरियाली बड़ा जाएगी. विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सड़कों के किनारे और डिवाइडरों पर छायादार व फूलदार पौधे रोपे जाएंगे तथा चरणबद्ध तरीके से सभी मार्गों पर हरियाली बढ़ाई जाएगी. वही संगम को जाने वाले सभी मार्गों पर फूलदार पौधे जाएंगे विभाग की ओर से उनकी सुरक्षा की भरपूर इंतजाम किए जाएंगे. जिन पौधों को रोपना है उसे नर्सरी में तैयार भी किया जा रहा है. इन पौधों के रूप में जाने के करीब 10 से 12 महीने के बाद या शहर के खूबसूरती को बढ़ते नजर आएंगे.
.Tags: Allahabad news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 21:13 IST



Source link

You Missed

Nagarjuna Meets SHIVA 4K Contest Winners Ahead of Re-release
Top StoriesNov 11, 2025

नगर्जुना मीट्स शिवा 4के कंटेस्ट विनर्स शोहरत के पहले री-रिलीज से पहले

हैदराबाद: अभिनेता नागर्जुना अक्किनेनी के प्रशंसकों के शिवा 4K प्रतियोगिता के प्रति अद्भुत प्रतिक्रिया का जश्न मनाते हुए,…

Scroll to Top