Ishant Sharma, Syed Mustaq Ali Trophy : भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, जिसका पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. इस बीच भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी की किस्मत सेलेक्टर्स ने जैसे खोल दी.
युवा खिलाड़ी को कप्तानी
भारतीय अंडर-19 टीम के विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 प्रतियोगिता में 19 सदस्यीय दिल्ली की टीम की कप्तानी संभालेंगे. मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 16 अक्टूबर से छह नवंबर तक होगा. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने गुरुवार को टीम की घोषणा की.
दिग्गज खिलाड़ी की खुली किस्मत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई दिल्ली टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के साथ आईपीएल के उभरते हुए सितारे आयुष बडोनी, ललित यादव का नाम भी शामिल है. दाएं हाथ के बल्लेबाज हिम्मत सिंह टीम के उप-कप्तान होंगे. दिल्ली की टीम अपने अभियान का आगाज देहरादून में उत्तर प्रदेश के खिलाफ करेगी.
2021 से टीम से बाहर हैं
35 साल के ईशांत शर्मा ने अभी तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं, वनडे में 115 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 8 ही विकेट हैं. वह 2021 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दिल्ली टीम: यश ढुल (कप्तान), प्रियांश आर्य, अनुज रावत (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह (उप-कप्तान), आयुष बडोनी, क्षितिज शर्मा, देव लाकड़ा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, हर्षित राणा, प्रांशु विजयरन, ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, ऋतिक शौकीन, सुयश शर्मा, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), मयंक यादव, वैभव शर्मा, जोंटी सिंधू. (PTI से इनपुट)
Yogi’s ‘do namune’ jibe backfires as Akhilesh calls remark a BJP self-goal
He went on to add, “I think the same thing is happening with your ‘Babua’. He will also…

