Sports

Pakistan all out on 286 vs Netherlands Bas De Leede 4 wickets father tim de leede 2003 vs India ODI World cup | World Cup: कभी बाप ने भारत को दिया जख्म, अब बेटे ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे; वर्ल्ड कप में चमका ये स्टार



Pakistan vs Netherlands, World Cup : क्रिकेट मैदान पर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, हालांकि इतिहास कभी-कभी दोहराया भी जाता है. शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अकेले ही परेशान कर दिया. दिलचस्प है कि इस खिलाड़ी के पिता कभी भारतीय बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप में ही शिकार बना चुके हैं.
286 पर सिमटी पाकिस्तानी टीमपाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को हैदराबाद में नीदरलैड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रनों का योगदान दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की. नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे (Bas De Leede) ने 4 विकेट लिए.
4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, उनका नाम बास डी लीडे (Bas De Leede) है. बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप-2023 के अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया. उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की और 62 रन देकर 4 विकेट झटके. वह मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने. डी लीडे ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और हसन अली को पवेलियन भेजा.
पिता ने भारत को दिया जख्म
साल 2003 में भी नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप खेला. तब टिम डी लीडे (Tim De Leede) ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में धमाल मचाया. टिम ने नीदरलैंड के पहले वर्ल्ड कप मैच में भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. उन्होंने तब केवल 35 रन देकर 4 विकेट झटके. अब वैसा ही प्रदर्शन उनके बेटे ने किया.



Source link

You Missed

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top