Pakistan vs Netherlands, World Cup : क्रिकेट मैदान पर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, हालांकि इतिहास कभी-कभी दोहराया भी जाता है. शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अकेले ही परेशान कर दिया. दिलचस्प है कि इस खिलाड़ी के पिता कभी भारतीय बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप में ही शिकार बना चुके हैं.
286 पर सिमटी पाकिस्तानी टीमपाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को हैदराबाद में नीदरलैड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रनों का योगदान दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की. नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे (Bas De Leede) ने 4 विकेट लिए.
4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, उनका नाम बास डी लीडे (Bas De Leede) है. बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप-2023 के अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया. उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की और 62 रन देकर 4 विकेट झटके. वह मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने. डी लीडे ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और हसन अली को पवेलियन भेजा.
पिता ने भारत को दिया जख्म
साल 2003 में भी नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप खेला. तब टिम डी लीडे (Tim De Leede) ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में धमाल मचाया. टिम ने नीदरलैंड के पहले वर्ल्ड कप मैच में भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. उन्होंने तब केवल 35 रन देकर 4 विकेट झटके. अब वैसा ही प्रदर्शन उनके बेटे ने किया.
Air India’s Mumbai-bound B777 returns to Delhi after engine oil pressure drops to zero
NEW DELHI: An Air India flight carrying 335 passengers, which took off from Delhi to Mumbai on Monday…

