Uttar Pradesh

मैं हनुमान भक्त हूं, माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा लंका, नशे में टल्ली सिपाही का रामलीला में उत्पात, देखें वायरल वीडियो



आगरा. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस (UP Police) के एक नशेबाज सिपाही का वीडियो (Drunken Constable Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस सिपाही ने रामलीला मंच पर हजारों रामप्रेमी के सामने जमकर उत्पात मचाया. यह घटना आगरा में रामायण प्रसंग में सीताहरण के मंचन के दौरान घटित हुआ. जब माता सीता का रावण हर रहा था तो यह मंच पर चढ़ कर हंगामा करने लगा. नशेबाज सिपाही कहने लगा कि मैं हनुमान भक्त हूं और माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा. नशेबाज सिपाही ने जबरदस्ती रोकने का भी प्रयास किया. इतने में रामलीला मंच के पदाधिकारी और वहां मौजूद एक और सिपाही ने नशेबाज सिपाही को मंच से नीचे उतारा. इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नशेबाज सिपाही को रामलीला के मंच पर जब रोकने का प्रयास किया तो वह और उत्पात मचाने लगा. सिपाही रामलीला के मंच के बीच आकर नशे में धुत होकर नाचने लगा. लोगों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी सिपाही मंच से उतर नहीं रहा था. आखिरकार बीजेपी विधायक के आने के बाद सिपाही को मंच से उतारा गया. आगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी सिपाही मंच से उतर नहीं रहा था.

नशेबाज सिपाही ने रामलीला में मचाया उत्पातबता दें कि यह मामला बीते गुरुवार शाम की है. शहर के बिजली घर क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन चल रहा था. रामलीला के दौरान शहर के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी रामलीला देखने पहुंचे थे. शाम करीब 4.30 बजे हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद रामलीला के मंच पर चढ़ गया. वह नशे में धुत था.

बीजेपी विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाईस्थानीय लोगों की मानें तो सिपाही मंच पर चढ़कर अभद्र इशारा और डांस करने लगा. सिपाही की हरकत को देखकर रामलीला कमेटी के लोगों ने उसे उतरने का आग्रह किया, लेकिन वह मंच से नीचे उतर नहीं रहा था. लेकिन, सामने बैठे बीजेपी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल खुद पुहंच कर उस सिपाही को नीचे उतारा. खंडेलवाल ने इस दौरान सिपाही की जमकर फटकार भी लगाई.

ये भी पढ़ें: Opportunity: नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन लेकर शुरू करें अपना बिजनेस, आ गई सरकारी स्कीम, जानें रेट और एरिया

विधायक ने सिपाही की शिकायत तुरंत ही आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से की. पुलिस कमिश्नर ने सिपाही के बारे में पता किया तो सिपाही जीआऱपी तैनात पाया गया. सीपी ने विधायक की शिकायत पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर जेल भेज दिया.
.Tags: Agra news, Constable Suspended, Drunken constable, Ramlila Staged, UP policeFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 22:57 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top