Uttar Pradesh

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में गूंजी मधुर बांसुरी की धुन, इस युवा प्रतिभा को CM योगी ने सराहा



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: शहर के बाल बांसुरी वादक सम्यक पाराशरी ने अपनी धुनों से सीएम योगी आदित्यनाथ का पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्वागत किया. सम्यक देशभर में तमाम कार्यक्रमों में अपने हुनर का लोहा मनवाने के साथ ही साथ विदेशी चैनलों पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बांसुरी वादन के उनके इस सफर की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी.

सम्यक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई के अलावा अधिकांश समय इंटरनेट पर बीतता था. पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है. इस वजह से इंटरनेट पर भी संगीत के बारे में नई चीज़ें एक्सप्लोर करते थे. उसी दौरान उन्होंने विश्वविख्यात बांसुरी वादक पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना के बांसुरी वादन का एक वीडियो देखा था. वह वीडियो ही सम्यक बांसुरी वादन की शुरुआत साबित हुई.

विदेशी चैनलों पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैंबांसुरी की धुनों ने सम्यक के दिल में ऐसी जगह बनाई कि उन्होंने बांसुरी के नाम खुद को समर्पित कर दिया और वादन सीखने में जुट गए. धीरे-धीरे उन्हें अपने बांसुरी वादन के दम पर जिले के साथ ही देशभर के मंचों पर एक अलग पहचान मिली. इसके साथ ही साथ सम्यक कनाडा के एक चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

जिनका वीडियो देख जागी अलखसम्यक ने पंडित राजेंद्र प्रसन्ना के बांसुरी वादन का वीडियो देख कर इस विधा को अपनाया था. अपने हुनर और लगातार मेहनत के दम पर उन्हें उनके गुरु का आशीर्वाद भी मिला. पीलीभीत में हुए बांसुरी महोत्सव समेत कई आयोजनों में सम्यक अपने गुरु के साथ मंच साझा कर चुके हैं.

पिता रहे थे देश के पहले सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्साबांसुरी वादक सम्यक पाराशरी के पिता संजीव पाराशरी भी जाने माने ग़ज़ल गायक हैं. संजीव सन् 1997 में प्रसारित हुए देश के पहले सिंगिंग रियलिटी शो सा-रे-गा-मा-पा में बतौर प्रतिभागी शामिल हुए थे. लेकिन बाद में पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते उन्हें मुंबई को अलविदा कह कर पीलीभीत आना पड़ा था. संजीव आज भी देश के तमाम आयोजनों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं.
.Tags: CM Yogi Aditya Nath, Local18, Music, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 19:57 IST



Source link

You Missed

'Those responsible for Delhi car blast won't be spared': PM Modi's message  from Bhutan
Top StoriesNov 11, 2025

दिल्ली में कार विस्फोट के जिम्मेदारों को कोई भी क्षमा नहीं दी जाएगी: प्रधानमंत्री मोदी का भूटान से संदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के कार ब्लास्ट में जिम्मेदार लोगों को…

Scroll to Top