Sports

Babar Azam Flop in World cup 1st match of Pakistan vs Netherlands out on 5 off Colin Ackermann 7 match career | Babar Azam: वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम, सिर्फ 8 मैच खेलने वाले ने बनाया शिकार



Pakistan vs Netherlands: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है. हैदराबाद में आज यानी 6 अक्टूबर को इस आईसीसी टूर्नामेंट का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के बीच जारी है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) फ्लॉप साबित हुए.
बाबर का फ्लॉप-शोहैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने अपने 3 विकेट महज 38 रन के स्कोर तक गंवा दिए. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का वर्ल्ड कप में आगाज खराब हुआ. वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के पहले मैच में महज 5 रन बना पाए.
10वें ओवर में आउट हुए बाबर
बाबर आजम को टूर्नामेंट के उनके पहले मैच में नीदरलैंड्स के कोलिन एकरमैन (Colin Ackermann) ने शिकार बनाया. बाबर महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे लेकिन 18 गेंदों का ही सामना कर सके. उनके बल्ले से कोई बाउंड्री भी नहीं निकली. एकरमैन ने पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें साकिब जुल्फीकर के हाथों कैच कराया. मैच में फखर जमां 12 जबकि इमाम उल हक 15 रन बनाकर आउट हुए.
खेले हैं महज 8 मैच
32 साल के ऑफ स्पिनर कोलिन एकरमैन ने अपने करियर में इससे पहले तक महज 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 4 विकेट झटके. वह 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 211 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 465 रन बनाने के साथ-साथ कुल 7 विकेट लिए हैं.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top