Sachin Tendulkar Prediction: भारत की मेजबानी में इस बार का वर्ल्ड कप आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से धुल चटा दी. अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टॉप-4 टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सचिन तेंदुलकर का बयान सुनकर पाकिस्तान को मिर्च लग सकती हैं.
तेंदुलकर ने चुनी वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीमेंआईसीसी के रिव्यू कार्यक्रम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने सेमीफाइनल टीमों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड को रखा है. उन्होंने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह नहीं दी है. बता दें कि इससे पहले कई दिग्गज भी इन्हीं टीमों को सेमीफाइनल में जाने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं.
भारत को लेकर कही ये बात
सचिन से जब पूछा गया कि क्या भारत 2011 को दोहरा सकता है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसी उम्मीद है, क्योंकि हमारी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है और अगर टीम चीजों को सरल बनाए रखती है तथा बुनियादी बातों पर कायम रहती है तो उनके पास मौका जरूर है.’ तेंदुलकर ने आगे कहा,’ हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है, बहुत अच्छा ऑलराउंडर गेंदबाजी आक्रमण है. कुल मिलाकर हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं.’
बाकी टीमों को लेकर दिया ये बयान
सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले भारत को सेमीफाइनल में जाने का प्रबल दावेदार बताया. उन्होंने कहा, ‘बिना किसी संदेह के भारत पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के मामले में भी ऐसा ही है, मुझे लगता है कि उनके पास भी एक अच्छी संतुलित टीम है. मैं कहूंगा कि तीसरा नाम इंग्लैंड का है. इंग्लैंड एक बहुत मजबूत टीम है, अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. मेरी चौथी टीम न्यूजीलैंड होगी. उन्होंने 2015 और 2019 में फाइनल खेला है यदि आप उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो विश्व चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचते हुए देख रहा हूं.’
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

