Health

Who Should Avoid Full Fat Milk Understand the Dietary Recommendations Cholesterol Lactose Intolerant Heart | Full Fat Milk: इन लोगों को नहीं पीना चाहिए फुल फैट मिल्क, वरना बिगड़ सकती है तबीयत



Who Should Avoid Full Fat Milk: दूध को कंप्लीट फूड माना जाता है क्योंकि इसमें तमाम तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे बॉडी को काफी ज्यादा बेनेफिट्स मिलते है. बच्चे, बूढे और जवान हर किसी को दूध पीने की सलाह दी जाती है ताकि उनका शरीर मजबूत हो और बीमारियां दूर हो जाएं. हालांकि आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि हर इंसान की बॉडी की डिमांड अलग-अलग हो सकती है, यही वजह है कि हर किसी को फुल फैट मिल्क पीने की सलाह नहीं दी जाती. ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल की पूर्व डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि कौन-कौन से लोगों को लोगों को फुल फैट मिल्क पीने से परहेज करना चाहिए.
किन लोगों को नहीं पीना चाहिए फुल फैट वाला दूध?1. हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोगजिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) लेवल हद से ज्यादा बढ़ चुका है वो फुल फैट मिल्क (Full Fat Milk) से दूरी बना लें क्योंकि इसमें सेचुरेटेड फैट्स (Saturated Fats) होते हैं जिसे एलडीएल (LDL) का स्तर बढ़ जाएगा. ऐसे में आप कम फैट वाले दूध ही पिएं.
2. दिल के मरीजजिन लोगों को हार्ट डिजीज की हिस्ट्री रहे है उन लोगों को भी फुल फैट मिल्क नहीं पीना चाहिए क्योंकि ये मोटापे, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा पैदा हो जाता है. आप इसकी जगह बादाम मिल्क या सोया मिल्क पी सकते हैं.
3. लेक्टोज इंटॉलरेंट वाले लोगकुछ लोग लैक्टोज इंटॉलरेंट होता है, जिसका मतलब है कि वो लैक्टोज को ठीक से पचा नहीं पाते हैं, इससे उनको बेचैनी महसूस हो सकती है. ऐसे में इन लोगों को फुल फैट मिल्क (Full Fat Milk) पीने से हर हाल में बचना चाहिए. इसके जगह आप प्लांट बेस्ट ऑप्शंस चुन सकते हैं जैसे ओट मिल्क या राइस मिल्क.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

Scroll to Top