Sports

Ahmedabad 1st Match ODI World Cup ENG vs NZ empty narendra modi stadium after virat kohli appeal



ENG vs NZ, ODI World Cup 2023 : क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप-2023 का आगाज हो चुका है. भारत की मेजबानी में ये आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए बहुत कम लोग पहुंचे. दिलचस्प है कि भारत के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक बात लिखी थी, लेकिन अहमदाबाद में तो जैसे अलग ही कहानी देखने को मिली.
बमुश्किल पहुंचे दर्शकपिछले चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच की शुरुआत के समय बमुश्किल 10 हजार दर्शक जुटे. दिन ढलने के साथ भी आंकड़ा 15 से 17 हजार के बीच ही रहा. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए.
भारत में एक साथ 2 वर्ल्ड कप!
खाली-खाली स्टेडियम देखकर ऐसा लगता है कि भारत में एक साथ दो वर्ल्ड कप होने जा रहे हैं. पहला जिसमें भारतीय टीम खेलेगी और जिसके टिकटों के लिए मारामारी होगी. इतनी कि विराट कोहली (Virat Kohli) तक को इंस्टाग्राम पर लिखना पड़ा कि उनसे कोई टिकट नहीं मांगे. दूसरा अन्य टीमों का जिसमें मैदान खाली पड़े नजर आएंगे. चार साल पहले लॉर्ड्स पर ऐतिहासिक फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें लगभग खाली स्टेडियम में अपने अभियान का आगाज करना होगा.
सचिन ने भी नहीं सोचा होगा
आईसीसी के वैश्विक दूत सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ट्रॉफी के साथ मैदान में आए लेकिन संन्यास लेने के बाद भी इस चैंपियन बल्लेबाज को ऐसे खाली मैदान की आदत नहीं होगी. भारत से इतर मैच में भी दर्शक ‘सचिन सचिन’ के शोर से मैदान गुंजा देते आए हैं लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं था. इस तरह का नजारा देखकर तो ऐसा लगा जैसे भारतीय क्रिकेटप्रेमी अपने सितारों को पसंद करते हैं लेकिन शायद खेल को नहीं. ड्रोन कैमरे से मैदान के ऊपर से ली गई फुटेज में खालीपन और भी नजर आया.
50-60 हजार दर्शकों की थी उम्मीद
भारतीय टीम के मैचों के दौरान या आईपीएल में भी स्टेडियमों के बाहर लगने वाली लंबी लाइन नदारद थीं. गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 50 से 60 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद थी. ऐसी खबरें हैं कि शहर की 30 से 40 हजार महिलाओं को मुफ्त टिकट दिए गए लेकिन इसके बावजूद सीटें खाली ही रही. कनाडा में रहने वाले विराज शाह ने कहा, ‘मेरे स्वदेश आने के समय ही वर्ल्ड कप शुरू हुआ है. मैने इस मैच की टिकट ऑनलाइन खरीदी लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट नहीं मिल पाई.’ लगता है कि शहर को 14 अक्टूबर का इंतजार है जब भारत और पाकिस्तान इसी मैदान पर आमने सामने होंगे. (एजेंसी से इनपुट)
 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top