Uttar Pradesh

देवरिया हत्‍याकांड: योगी सरकार ने लिया कड़ा एक्‍शन, SDM-CO समेत 15 अधिकारी सस्‍पेंड, जानें क्‍या है मामला?



लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो अक्टूबर को देवरिया में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल छह लोगों की हत्या के मामले में कथित लापरवाही पर एक उपजिलाधिकारी (SDM) और एक पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) सहित 15 पुलिस और राजस्व कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से जारी एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार, जिले की रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव में हुई घटना की जांच रिपोर्ट से कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से अपने कर्तव्यों के निवर्हन में काफी लापरवाही बरतने का खुलासा हुआ है.

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने एसडीएम योगेश कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी जिलाजीत, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, एक थाना प्रभारी, दो उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को निलंबित करने का आदेश दिया. बयान के अनुसार, ‘‘…दिवंगत सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ‘ग्राम समाज’ की भूमि पर अवैध कब्जे के संबंध में आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) के तहत कई शिकायतें पुलिस और राजस्व विभाग को ऑनलाइन भेजी गईं थीं और दोनों विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समाधान नहीं किया गया.’’

यह भी पढ़ें:- शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस चुप क्‍यों? जानें कौन सी सियासी मजबूरी आ रही आड़े?

पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य पर हत्‍या का आरोपपुलिस के अनुसार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) पर उनके प्रतिद्वंद्वी दुबे और उनके परिवार ने धारदार हथियारों से हमला करके उनके घर पर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में अभयपुर के यादव के समर्थकों ने दुबे और उनके बच्चों सहित उनके परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी. हमले में दुबे के अलावा उनकी पत्नी किरण दुबे (52), उनकी बेटियों सलोनी (18) और नंदनी (10) और बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गई.
.Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Deoria crime news, Deoria news, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 23:51 IST



Source link

You Missed

WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
Top StoriesNov 10, 2025

पश्चिम बंगाल में 9 मौतें हुईं, जिनमें 5 आत्महत्याएं शामिल हैं, जो मतदाता सूची से बाहर होने के डर के कारण होने का दावा किया जा रहा है |

भारत में मतदाता सूची में बदलाव के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक महिला ने अपनी…

Scroll to Top