सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या आने वाले राम भक्तों को एक और बड़ी सौगात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है. अब अयोध्या में मोक्षदायिनी मां सरयू में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. इसको लेकर अब रामनगरी के सरयू नदी में जल्द ही रेस्क्यू लाइन लांचर लगाया जाना है. जो सरयू नदी में स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए कारगर साबित होगा.इस तकनीकी के हिसाब से 80 सेंटीमीटर पानी की गहराई तक सरयू की जलधारा से आंतरिक हिस्सों में एक नेट पड़ा होगा. जिससे डूबने वाले लोग गहराई की तरफ बहने की संभावना न के बराबर रह जाएगी. सरयू के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के साथ इसमें भी बदलाव किया जाएगा. प्रथम चरण में रेस्क्यू लाइन लांचर चौधरी चरण सिंह घाट से गोलाघाट लक्ष्मण किला तक लगाया जाएगा.दीपोत्सव से पहले तैयार होगा रेस्क्यू लाइन लांचरसरयू की जलधारा बहुत ही गहरी है. आए दिन अयोध्या आने वाले दर्शनार्थी स्नान करते हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा सरयू में आए दिन हादसे होते हैं. कई बार तो लोगों के परिजनों के द्वारा अथक प्रयास के बाद भी उनकी खोज नहीं हो पाती. ऐसे में आए दिन डूबने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब सरयु की जलधारा जहां पर गहराई है उन उन स्थलों पर रेस्क्यू लाइन लांचर लगाया जा रहा है. जो दीपोत्सव तक लग कर तैयार हो जाएगा. ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के और स्नानार्थियों के डूबने की संभावनाएं ना के बराबर ही रहेगी.कहां लगाया जाएगा नेटसिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि 80 सेमी पानी की गहराई जहां पर होगी वहां पर इसे लगाया जाएगा. जिसमें फ्लोटिंग ऑब्जेक्ट के साथ एक नेट इंस्टॉल की जाएगी. जो किसी को गहराई में जाने से किसी को भी रोकेगा. अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि यथा शीघ्र इस स्टॉल करने पर कार्य किया जा रहा है. अधिशासी अभियंता के अनुसार जिस जगह पर सरयू नदी में 80 सेंटीमीटर से ज्यादा गहराई होगी वहां पर इसे लगाया जाना है..FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 16:58 IST
Source link
UPEIDA issues fresh speed limits for expressways due to prevailing foggy conditions
LUCKNOW: The Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority (UPEIDA) issued fresh speed limit guidelines for the high-speed corridors,…

