Uttar Pradesh

अब इस विदेशी फल से चमकेगी यूपी के किसानों की किस्मत! लाखों में होगी कमाई



सौरभ वर्मा/रायबरेली. प्रदेश सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है. जिससे लाभान्वित होकर किसान अपनी आय बढ़ा सके. सरकार के इस सपने को पूरा करने में किसान भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में रायबरेली जनपद के ऊंचाहार तहसील अंतर्गत बरसाना गांव के प्रगतिशील किसान राम गोपाल सिंह चंदेल उद्यानिक खेती करके अच्छी आमदनी कर रहे है.

प्रगतिशील किसान रामगोपाल सिंह चंदेल ने विदेशों में पैदा होने वाले फल ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की है. इसके पौधे के बलुई दोमट मिट्टी अत्यधिक उपयोगी है. जिसका पूरा लाभ उठाने के लिए उन्होंने वियतनाम और थाईलैंड के ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत कर दी है.फलों को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसी तरह, ड्रैगन फ्रूट के सेवन से आपकी हेल्थ को काफी फायदा मिलता है. डायबिटीज को कंट्रोल करने में यह मददगार होता है.

किसानों से सीखा खेती करने के तरीकेकिसान रामगोपाल सिंह चंदेल के मुताबिक उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में तो खूब सुना था उनके मन में जिज्ञासा हुई क्यों ना अपने यहां भी इसकी खेती की जाए. परंतु ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के तरीके के बारे में कम जानकारी थी तो उन्होंने बाराबंकी और मिर्जापुर के किसानों से संपर्क किया. जो ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे थे. वहां के किसानों से मिलकर इन्होंने उनकी फसल देखी और पैदावार के तरीके के बारे में भी उनसे कई जानकारियां ली.

सिंचाई भी कम करनी पड़ती हैकिसान रामगोपाल सिंह चंदेल में बताया कि इसकी खेती करने में पानी की भी काम जरूरत होती है. इसमें रोग भी लगने का खतरा नहीं रहता है. पौधा आरोपित करने के डेढ़ वर्ष बाद फल देना शुरू कर देता है. उन्होंने बताया कि जयपुर जनपद से 1000 पौधे लाकर मार्च महीने में आधा एकड़ जमीन में एक पिलर के सहारे रोपा किया था. एक बार पौधा रोपित होने के बाद 20-25 तक फल देता है. अभी आधा एकड़ पर शुरुआत की है आगे इसे वृहद पैमाने पर करने की तैयारी है.

बिक्री में नहीं होती कोई समस्याजिला उद्यान अधिकारी रायबरेली केशव राम चौधरी ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट मेंएनर्जी की प्रचुर मात्रा होने के कारण यह फल लखनऊ ,प्रयागराज, कानपुर समेत अन्य जनपदों में अच्छे दामों में आसानी से बिक जाता है. इसमें किसान को चार से 5 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से आमदनी होती है.
.Tags: Farming, Local18FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 15:53 IST



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top