Uttar Pradesh

DDU के प्रोफेसर वर्ल्ड के 2 परसेंट साइंटिस्टों के लिस्ट में शामिल, प्रोफेसर अनुभूति दुबे बनी डीन



रजत भट्ट/गोरखपुर. DDU दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने वर्ल्ड के टॉप वैज्ञानिकों का डेटाबेस तैयार किया है. यह डेटाबेस यूनिवर्सिटी की ओर से हर साल तैयार किया जाता है. जिसमें साइंस, इंजीनियरिंग और कई डिपार्टमेंट के दुनिया के टॉप 2 परसेंट वैज्ञानिकों की लिस्ट प्रकाशित होती है. वही, इस बार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रकाशित होने वाले इस लिस्ट में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के चार प्रोफेसर का भी नाम शामिल है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा यह लिस्ट विभिन्न वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए रिसर्च के काम के प्रभाव को प्रदर्शित करती है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से प्रकाशित होने वाले लिस्ट में जैसे ही यूनिवर्सिटी के चार प्रोफेसर का नाम शामिल किया गया. उसके बाद कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बधाई देते हुए कहा कि, यूनिवर्सिटी का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है. इस लिस्ट में यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरीश कुमार श्रीवास्तव, बायो डिपार्टमेंट के प्रोफेसर रविकांत उपाध्याय, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के सेवानिर्वृत प्रोफेसर गुरदीप सिंह वह सेवानिर्वृत प्रोफेसर एन बी सिंह टॉप 2 परसेंट की सूची में शामिल किए गए हैं. वही, प्रोफेसर अमरीश श्रीवास्तव को इसी साल फरवरी में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) के द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.


यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला बनी DSW

DDU दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर के साइकोलॉजी डिपार्मेंट की हेड प्रोफेसर अनुभूति दुबे यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला डीन स्टूडेंट वेलफेयर बनाई गई. प्रोफेसर अनुभूति दुबे ने जैसे ही कार्य संभाल कुलपति पूनम टंडन ने उन्हें बधाई दी, वहीं, इससे पहले यूनिवर्सिटी की पहली महिला DSW फिलासफी डिपार्मेंट की प्रोफेसर लक्ष्मी सक्सेना थी जिनका कार्यकाल मात्र 5 महीने का था. वही, अनुभूति दुबे के DSW बनने के बाद उनका कार्यकाल 3 साल तक का होगा. या फिर जब तक आदेश जारी नहीं कर दिया जाता तब तक वह इस पद पर बनी रहेगी.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 10:24 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top