Uttar Pradesh

धान के खेत में पानी लगाने गया था किसान…घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने किया हमला, जानें फिर…



मंगला तिवारी/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में खेत के अंदर 10 फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. किसान धान के खेत में पानी छोड़ने के लिए गए हुए थे, इस दौरान खेत के बीच में छुपकर बैठे मगरमच्छ ने किसान के ऊपर झपट्टा मारते हुए हमला कर दिया. जिसके बाद किसान ने तेज आवाज दी.

किसान की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जहां मगरमच्छ पर लाठी और डंडे की मदद से काबू पाकर वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़कर अदवा बैराज जलाशय में छोड़ दिया.

धान के खेत में पानी लगाने गया था किसान

बता दें, हलिया थाना क्षेत्र के परसिया मुड़पेली गांव निवासी किसान छोटकू पाल बुधवार की दोपहर में धान के खेत पर सिंचाई के लिए गए हुए थे. जैसे ही किसान धान के खेत में पहुंचे कि शिकार की तलाश में धान की फसल में छिपकर बैठे मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मगरमच्छ के हमले से बचने के बाद किसान ने आवाज लगाना शुरू कर दिया.


मगरमच्छ पर लाठी डंडों से पाया काबू

किसान की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए, जहां लाठी और डंडे की मदद से मगरमच्छ पर काबू पाया. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जहां मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया. मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने करीब 4 बजे अदवा बैराज जलाशय में छोड़ दिया. वन्यजीव रक्षक नीतू शर्मा ने बताया कि खभवा बंधी से निकलकर मगरमच्छ खेत में पहुंच गया था.

अधिकारी ने कही यह बात

वन क्षेत्राधिकारी हलिया राम नारायन ने बताया की मगरमच्छ मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था. टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित अदवा बैराज जलाशय में छोड़ दिया है. किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. अक्सर इस मौसम में शिकार की तलाश में मगरमच्छ पानी से निकलकर मैदानी इलाकों में चले आते हैं.
.Tags: Local18, Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 20:56 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

Scroll to Top