Uttar Pradesh

इस शख्स ने बना दी सोलर से चलने वाली कार…खत्म कर दी चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ने की टेंशन



विशाल झा/गाजियाबाद : अक्सर पेट्रोल-डीजल की बढ़ते कीमतों की खबर आपके होश उड़ा देती होंगी, लेकिन सोचिए अगर आपकी गाड़ी बिना पेट्रोल और डीजल के चलने लगे तो कैसा लगेगा ?. जी, हां इसको गाजियाबाद के अजहरुद्दीन ने मुमकिन कर दिखाया है. अजहरुद्दीन ने एक ऐसी कार का इन्वेंशन किया है जो बिना पेट्रोल और डीजल के भी चलने में समर्थ है.

दरअसल ये अजहरुद्दीन का कोई पहला अविष्कार नहीं है बल्कि वर्ष 2006 में अपनी हाई स्कूल पास करने के बाद सबसे पहले देश का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर बनाकर तैयार किया था. इसके बाद उन्होंने बैटरी से चलने वाली कार का निर्माण किया था जिसे एमसीडी ने खरीद लिया और वह आज भी काम कर रही है. अब यह अजहरुद्दीन का एक खास और बेहद ही अनोखा इन्वेंशन है. जिसका इस्तेमाल मुख्य द्वार पर खेती किसानी और लघु उद्योग में बेहतर तरीके से किया जा सकता है.


LOCAL 18 से बात करते हुए अजहरुद्दीन ने बताया कि यह कर पूरी तरीके से सोलर ऊर्जा से चलेगी. इस कार में एक वक्त पर 12 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं. यह भारत की पहली ऐसी कर है जिसमें न पेट्रोल, डीजल और गैस का प्रयोग किया गया है, बल्कि सीधा सोलर एनर्जी से चलती है. यह कार सिर्फ सोलर एनर्जी से चलती है, इसमें लगी बैटरियां सोलर पावर की मदद से चार्ज होती हैं. इससे अब आपको चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ने की टेंशन खत्म हो जाएगी. कहीं भी बेफिक्र होकर लेकर जाएं.

5 माह और 4 लाख की लगी लागत

एक बार में यह कार करीब 300 किलोमीटर का रास्ता तय करती है. अजहरुद्दीन ने बताया कि इस गाड़ी को तैयार करने में करीब 5 महीने का समय लग गया जिसमें 4 लाख की लागत आई. इस कार के ऊपर जो छत है और वह फोल्डेबल है जिसको कभी भी हटाया जा सकता है. इसका मॉडल पूरी तरीके से सोलर ऊर्जा पर आधारित रहेगा.

फिलहाल यह कार अपने टेस्टिंग फील्ड में है और लगातार इसकी टेस्टिंग की जा रही है. एक साथ 12 लोगों को बैठने के लिए इससे सस्ता वाहन कैरियर मुश्किल से देखने को मिलेगा. यह प्रदूषण रोकने के लिए भी काफी लाभदायक साबित होगा. इसके अलावा किसान और खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी.
.Tags: Local18, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 21:40 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

Scroll to Top