Uttar Pradesh

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर पानी, शुरू हुई ये नई व्यवस्था



मंगला तिवारी/मिर्जापुर: रेलवे स्टेशनों पर अक्सर यात्रियों को विभिन्न कंपनियों के मंहगे दर पर पीने के लिए पानी की बॉटल खरीदना पड़ता है. लेकिन अब यात्रियों को स्वच्छ और सस्ते दर पर पीने का पानी उपलब्ध कराने की दिशा में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इससे गर्मी हो या सर्दी अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की किल्लत नहीं होगी. स्टेशन पर यात्रियों को आसानी से पांच रूपये में एक लीटर पीने का पानी मिलेगा. इस पहल से यात्रियों को सहूलियत होने के साथ ही पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, साथ ही यात्रियों को कम कीमत देकर स्वच्छ पानी मिलेगा.

प्रयागराज मंडल की ओर से रेलवे स्टेशन पर चार वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी. दो मशीनें आ चुकी हैं, जबकि दो आनी अभी बाकी हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को कम कीमत में आरओ पानी की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से दो नियम भी बनाए गए हैं. अपने साथ लाए बोतल में पानी भरवाने पर यात्रियों को कम पैसे देने होंगे, जबकि मशीन पर बोतल के साथ पानी लेने के लिए कुछ अतिरिक्त राशि देनी होगी. भारतीय रेलवे से सफर कर रहे यात्रियों को कैंटीन से पानी खरीदने पर जेब पर काफी असर देखने को मिलता था.

यात्रियों को देना पड़ेगा यह शुल्कमिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी. यात्रियों को 300 एमएल सिर्फ पानी 2 रुपए और बोतल के साथ पानी 3 रुपए, 500 एमएल 3 रुपया और बोतल के साथ 5 रुपया में मिलेगा. जबकि 1 लीटर पानी 5 रुपया और बोतल के साथ 8 रुपए, 2 लीटर पानी 8 रुपए और बोतल के साथ 12 रुपए में जबकि 5 लीटर पानी 20 रुपए का और बोतल के साथ 25 रुपए में मिलेगा. स्टेशन अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने कहा कि यात्रियों को कम पैसों में स्वच्छ आरो का पानी मिलेगा पीने के लिए. उन्होंने आगे कहा कि टोटल तीन वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं. जिसमें से एक प्लेटफार्म नंबर वन पर और दो मशीनें प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर लगी हैं.

.Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 12:58 IST



Source link

You Missed

टैरो:आज 2 राशियों की होगी उन्नति, कन्या को मिलेगी असफलता, मीन की बढ़ेगी टेंशन!
Uttar PradeshNov 6, 2025

बुंदेलखंड की धरोहर में शुरू हुआ पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेला, जानें रहस्यों के पीछे की कहानी

बांदा जिले के ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच दिवसीय भव्य मेले की शुरुआत…

Scroll to Top