Uttar Pradesh

Record: Narendra Yadav travelled 2911 KM from Rameshvaram to Ayodhya, Gifted his achievement to God Ram



अयोध्या. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर को लेकर भक्तगणों में खास उत्साह है. हर व्यक्ति यथासंभव रामलला के मंदिर निर्माण में अपनी ओर से सहयोग कर रहा है. इस कड़ी में एक भक्त ने रामलला को अनोखा तोहफा दिया है. नरेंद्र यादव नाम के पर्वतारोही ने भगवान के प्रति अपनी आस्था को अनोखे रूप में प्रस्तुत किया है. नरेंद्र रामेश्वरम से 47 दिन में 2911 किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या पहुंचे हैं और उन्होंने अपना यह ​कीर्तिमान रामलला को समर्पित किया है. नरेंद्र 47 दिन की यात्रा कर 7 राज्यों से होकर अयोध्या पहुंचे हैं. यह उनकी पहली यात्रा थी जो रन फ़ॉर राम के नाम से उन्होंने रामेश्वरम से शुरू की थी.
मूल रूप से पर्वतारोही नरेंद्र यादव सात महाद्वीपों में 5 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई कर चुके हैं. उनके नाम 18 विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. पर्वतारोही नरेंद्र यादव माउंटेन रिंग में वर्ल्डकिंग की उपाधि भी प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने भगवान राम के लिए पहली बार रामेश्वरम से अयोध्या तक की दौड़ लगाई. अयोध्या के कारसेवक पुरम में उनका जोर शोर से स्वागत किया गया. पर्वतारोही नरेंद्र ने पहली बार सड़कों पर 7 अक्टूबर से रामेश्वरम से रन फ़ॉर राम नाम से दौड़ लगाई. प्रतिदिन लगभग 55 किलोमीटर दौड़ लगाकर 47 दिन में अयोध्या पहुंचकर पर्वतारोही नरेंद्र ने कीर्तिमान स्थापित किया है. अब इस कीर्तिमान को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया.
मेहनत रामजी के चरणों में समर्पित
नरेंद्र यादव ने बताया कि राम के नाम से रामेश्वरम से अयोध्या तक मैराथन दौड़ लगाई है, जिसकी दूरी 2911 किलोमीटर है. इस दौरान सभी ने अपनी क्षमता अनुसार श्री राम जी के मंदिर में अपना योगदान दिया. खिलाड़ी होने के नाते मैंने तय किया था कि अपनी मेहनत हम रामजी के चरणों में समर्पित करेंगे. 24 नवंबर को अयोध्या पहुंचे इसमें पूरे 49 दिन लगे हैं, जिसमें 2 दिन मेडिकल और 47 दिन दौड़ लगाई है. कई विश्व कीर्तिमान एजेंसियों से अनुमति ली गई थी जिसमें प्रमुख रुप से हाईरेंज वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से अनुमति ली गई थी. जल्द ही कीर्तिमान स्थापित किए जाने का सर्टिफिकेट मिलेगा जिसे राम जन्मभूमि न्यास को समर्पित करुंगा.
परिश्रम किया समर्पित
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि देश के 7 राज्यों से ये यात्रा गुजरी है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कटनी, रीवा के मार्ग से प्रयागराज पहुंचे हैं. 21 नवंबर को प्रयागराज के नैनी तक यह पहुंच गए थे प्रयागराज से कटका और फिर कटका से 24 नवंबर को नंदीग्राम पहुंचे हैं. 24 की शाम 6:00 बजे नंदीग्राम से अयोध्या पहुंचे. इन्होंने एक तरह से भगवान राम को अपना परिश्रम समर्पित किया है, सारा भारत एक है इसका अनुभव इन्होंने किया है. चंपत राय ने कहा कि देश के विभिन्न कोनों में भाषा अवरोध नहीं उत्पन्न करती देश एक है और देश के विभिन्न कोनों में राम पूज्य है और श्रद्धा के साथ देखे जाते हैं.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

Different Gift: अपना कीर्तिमान किया रामलला को समर्पित, 47 दिन में की 2911 किमी की यात्रा

अयोध्या की सुरक्षा के लिए तैयार होगा हाईटेक सुरक्षा प्लान, दर्शन अवधि बढ़ेगी और बनेंगे नए मार्ग

चंपत राय बोले- अयोध्या में राम मंदिर के बुनियाद का काम पूरा हुआ, दिसंबर 2023 तक पूरा बनकर हो जाएगा तैयार

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर क्रेडिट वार जारी, सपा नेता ने महात्मा गांधी से की अखिलेश यादव की तुलना

फिर उठा कारसेवकों की मौत का मुद्दा, CM योगी से पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ की सहायता व नौकरी की मांग

Ayodhya News : राम मंदिर के डिजाइन में चेंज, अब राफ्ट में होंगे 27 की जगह 9 मीटर चौड़े ब्लॉक

सलमान खुर्शीद की बढ़ी मुश्किलें, संत परमहंस बोले- किताब पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो करेंगे आत्मदाह

UP News : काशी में सोमवार सुबह 9:30 बजे होगी माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना

अयोध्या में बोलीं अनुप्रिया- अपना दल का UP में बड़ा महत्व, BJP से सीटों के बंटवारे पर चर्चा नहीं

देवोत्थानी एकादशी पर पंचकोसी परिक्रमा करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ayodhya: 2 साल बाद फिर शुरू हुई 14 कोस परिक्रमा, श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Gift, Run



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top