Sports

World Cup में भारत को हराना पाकिस्तान के लिए नामुमकिन! वजह जानकर चौंक जाएंगे फैंस



India vs Pakistan: भारत में 5 अक्टूबर यानी कल से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भी. भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार उसे 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी.
वर्ल्ड कप में भारत को हराना पाकिस्तान के लिए नामुमकिन!वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी सातों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है. आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS) से मात दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई और भारत ने ये मैच 89 रनों (DLS) से जीत लिया.   
वजह जानकर चौंक जाएंगे फैंस
भारत और पाकिस्तान ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 134 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 56 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की बात करें तो उसने भारत के खिलाफ 73 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. आखिरी 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार हराया है, जबकि सिर्फ 2 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है. पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार वनडे में साल 2017 में हराया था. ये मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल था. पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 180 रनों से हराया था. वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. 
2023 वर्ल्ड कप में लगभग ये होगी भारत की प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरु



Source link

You Missed

Maharashtra leads devotees' list as the Char Dham Yatra nears completion in Uttarakhand
Top StoriesNov 6, 2025

महाराष्ट्र उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के पूर्ण होने के करीब होने पर भक्तों की सूची में सबसे आगे है

देहरादून: चार धाम यात्रा का आध्यात्मिक यात्रा अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है, जिसमें महाराष्ट्र के लोग…

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक..., दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल
Uttar PradeshNov 6, 2025

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक…, दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल

दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड…

Trump repeats 'ended India-Pakistan war' claim, says eight planes were shot down
Top StoriesNov 6, 2025

ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

Scroll to Top