Sports

MS Dhoni flaunts new hairstyle pics Sets Internet On Fire | MS Dhoni: एमएस धोनी के लंबे बालों का खुल गया राज, इस नए लुक पर कर रहे थे काम



MS Dhoni Hair style: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने फैंस के बीच हमेशा छाए रहते हैं. इस बार वह सोशल मीडिया पर अपने नए लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एमएस धोनी की कुछ समय से फोटोज सामने आ रही थी, जिसमें वह लंबे बालों में नजर आ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने उन बालों को नया लुक दे दिया है. हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के नए लुक की फोटो शेयर की हैं.
एमएस धोनी ने बदल लिया अपना लुकएमएस धोनी (MS Dhoni) अक्सर अपने बालों को लेकर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. नए लुक में धोनी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं. नए लुक में धोनी लंबे-लंबे बालों के साथ दिख रहे हैं. नए लुक में धोनी ने लंबे बालों के साथ हल्की सी दाढ़ी रखी हुई है. धोनी ने बालों को सेट करा उनमे कलर कराया है. वायरल फोटोज में धोनी क टी-शर्ट के साथ ब्लैक चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.
 

हेयर स्टाइल के लिए मशहूर हैं कैप्टन कूल
 
धोनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उस समय उन्होंने लॉन्ग हेयर रखे थे. धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपने लॉन्ग हेयर कटवा दिए थे. इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने बाल पूरी तरह मुंडवा लिए थे. हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने धोनी की फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘मैं खुद को बहुत ग्रेटफुल मानता हूं कि मुझे धोनी का हेयरस्टाइल करने का मौका मिला. आईपीएल के समय धोनी ने मुझे एक फैनमेड फोटो दिखाई थी. वो बहुत सुंदर थी, मैंने उसी समय धोनी से उनके बाल लंबे करने के लिए कहा. अब उनके बाल लंबे हो गए थे इसलिए हमने उन्हें नया लुक दिया है.’
ऐसा रहा एमएस धोनी का करियर
धोनी की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी के तीनों टाइटल जितवाए हैं और वह ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान भी हैं. धोनी ने साल 2004 में 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद धोनी को सितंबर 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई. उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जितवाया था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top