Entertainment

Srabanti Chatterjee Gonna Take Divorce Third Time and Gave this Shocking Reason in Court | दो बार तलाक ले चुकी हैं फेमस एक्ट्रेस, तीसरे पति पर लगाया ये गंभीर आरोप



नई दिल्ली: फिल्म स्टार्स की जिंदगी पर्दे पर चाहे जैसी भी नजर आए लेकिन निजी जिंदगी में उन्हें भी उन सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना होता है जो किसी भी इंसान की जिंदगी में आमतौर पर आते हैं. मशहूर बांग्ला एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee) वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. ताजा खबरों के मुताबिक श्राबंती (Srabanti Chatterjee) अपनी शादी खत्म करने जा रही हैं.
तीसरी शादी तोड़ने जा रहीं एक्ट्रेसश्राबंती (Srabanti Chatterjee) की ये तीसरी शादी थी जिसे अब वह तलाक लेकर तोड़ने वाली हैं. उन्होंने कोर्ट में अपने पति रोशन सिंह (Roshan Singh) से तलाक की अर्जी लगाई है. लेकिन श्राबंती (Srabanti Chatterjee) हैं कौन और उन्होंने अपना करियर कहां से शुरू किया? 34 साल की श्राबंती (Srabanti Chatterjee) ने साल 1997 में बंगाली फिल्म ‘मायार बंधोन’ से डेब्यू किया था. पिछली फिल्म की बात करें तो वह बीते दिनों फिल्म ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) में नजर आई थीं.

तीन बार शादी कर चुकी हैं श्राबंतीएक्ट्रेस श्राबंती (Srabanti Chatterjee) अभी तक कुल तीन बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उनकी पहली शादी साल 2003 में फिल्ममेकर राजीव कुमार (Rajeev Biswas) बिस्वास से हुई थी. लेकिन 2016 में राजीव से उनका तलाक हो गया. इसके बाद श्राबंती ने 2016 में मॉडल कृष्ण व्रज से शादी की, लेकिन ये शादी भी सिर्फ 1 साल तक ही चली और 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. फिर 19 अप्रैल 2019 में श्राबंती (Srabanti Chatterjee) ने रोशन सिंह (Roshan Singh) से शादी की थी.

श्राबंती के हसबैंड ने कही ये बातश्राबंती (Srabanti Chatterjee) के पति रोशन सिंह (Roshan Singh) ने एक बांग्ला पोर्टल से बात करते हुए दावा किया है कि वह एक्ट्रेस के कई दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्हें पता चला है कि श्राबंती (Srabanti Chatterjee) तमाम लोगों के बीच उनकी बुराई करती हैं और कहती हैं कि रोशन (Roshan Singh) बहुत मोटे हैं. रोशन के मुताबिक श्राबंती (Srabanti Chatterjee) अपने दोस्तों से कहती हैं कि उनके पति मोटापे के चलते उनके साथ सेक्स नहीं कर सकते हैं. इस तरह की बातों से उनकी बदनामी होती है.
दोस्तों के बीच कह डाली ऐसी बातेंबकौल रोशन मामला बस इतना ही नहीं है. श्राबंती (Srabanti Chatterjee) अपने दोस्तों से रोशन के बारे में कहती हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस से 1 करोड़ रुपये लिए हैं. रोशन ने ये भी बताया है कि वह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को फोन करके उनकी शिकायत करती हैं. दोनों का रिश्ता चलेगा या बचेगा इस सवाल का जवाब तो वक्त के साथ मिलेगा लेकिन रोशन सिंह (Roshan Singh) ने बताया है कि अभी तक उन्हें तलाक का नोटिस नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: वनराज के सामने अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान, अनुपमा का रिएक्शन छीनेगा काव्या का चैन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

आठ कंगन, ग्यारह चेन, बीस चार झुमके… अलमारी खोलते ही सोने का भंडार, पूर्व डीजीपी के घर में लाखों की चोरी

लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर में चोरी, लाखों की चोरी हो गई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ…

Ex-MLA Grandhi Srinivas Backs DSP Jaya Surya
Top StoriesOct 27, 2025

पूर्व विधायक ग्रांडी श्रीनिवास ने डीएसपी जया सूर्या का समर्थन किया है

काकिनाड़ा: पूर्व भीमावरम विधायक ग्रांधी श्रीनिवास ने डीएसपी जया सूर्या का समर्थन करते हुए डिप्टी स्पीकर आर. रघु…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि को फंसाएंगी ये हरकत, एक्सीडेंट का भी खतरा, बचाएगा सूर्य को अर्घ्य – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन वाद-विवाद से बचने की…

Scroll to Top