Uttar Pradesh

भोजन सहित गरीबों को हर जरूरी चीज बांटती है ये संस्था, ये है मिशन, 7 साल से कर रही मदद



शिवहरि दीक्षित/हरदोई. यूपी के हरदोई में एक ऐसी संस्था संचालित हो रही है जो कि भूखों को खाना और गरीबों को वस्त्र वितरित करती है. हम बात कर रहे हैं मानवता फाउंडेशन की जो कि एक ऐसी संस्था है जो भूखों को भोजन उपलब्ध कराती है साथ ही गरीबों को जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराती है और इसके लिए इस संस्था के सारे सदस्य एक जुट होकर खर्चा उठाते हैं.हरदोई में गरीबों की मदद के लिए हर समय आगे रहने वाली संस्था मानवता फाउंडेशन के सदस्य हिमांशु गुप्ता बताते हैं कि इस संस्था की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी तब इसमें चंद लोग ही थे. मगर आज सैकड़ों लोग समाज की सेवा के लिए इस संस्था से जुड़ चुके हैं. इस संस्था का तभी से एक उद्देश्य था कि गरीबों की हर संभव मदद करना साथ ही भूखों को भोजन उपलब्ध कराना. आज इस मानवता फाउंडेशन संस्था को 7 वर्ष हो पूरे होने जा रहे हैं और इन सात वर्षों से लगातार भूखों को भोजन खिलाया जा रहा है.इस तरह से बढ़ते हैं मदद के हाथहरदोई की इस मानवता फाउंडेशन संस्था के द्वारा त्योहारों पर बच्चों व गरीबों को जरूरत का सामान वितरित किया जाता है. जैसे कि अगर होली का त्यौहार आता है तो गरीब बच्चों को उनके घर जाकर रंग पिचकारी नए कपड़े आदि सामान उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही कोई ऐसा बच्चा जो कि पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में यह संस्था उस बच्चे की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करती है. वहीं सप्ताह के हर रविवार को अलग अलग मेन्यू के आधार पर गरीबों और भूखों को भोजन भी कराया जाता है.सभी मिलकर उठाते हैं खर्चमानवता फाउंडेशन के द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए जरूरत की चींजें उपलब्ध कराने के लिए संस्था के हर सदस्य का आर्थिक योगदान रहता है. इस संस्था में सैकड़ों लोग जुड़े हैं जिनमे से कोई सरकारी पद पर है तो कोई व्यापारी है. जिसको जैसे बनता है वह इस संस्था में आर्थिक व शारीरिक योगदान देता है..FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 21:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Scroll to Top