Uttar Pradesh

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ कानपुर का नाम, स्वच्छता के क्षेत्र में बनाया ये रिकॉर्ड



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर.आज देशभर में गांधी जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. लोग राष्ट्रपिता को याद कर रहे हैं वहीं कानपुर महानगर में गांधी जयंती पर कानपुर का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करने के लिए एक महाअभियान चलाया गया था.यह महाअभियान स्वच्छता का था जो 23 सितंबर को शुरू हुआ था और आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन यह अभियान समाप्त हुआ है.इंडिया बुक का रिकॉर्ड में कानपुर का नाम लगातार 207 घंटे शहर की सफाई और स्वच्छता के लिए दर्ज किया गया है. इस सफाई अभियान के तहत कानपुर में 124 किलोमीटर सड़क पर सफाई की गई है. जिसमें अलग-अलग चीज शामिल है. 11 किलोमीटर नालियों की सफाई की गई है. 14 किलोमीटर ग्रीन बेल्ट की सफाई की गई है और लगभग 350 मी. कूड़ा उठाया गया है. इस अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों में सफाई कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस अभियान को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है और इस रिकॉर्ड की कॉपी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के सदस्य दिनेश पांडे और सुगोतो दास ने कानपुर महापौर और नगर आयुक्त को सौंपा है.इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ कानपुर का अभियानकानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि कानपुर के लिए यह गर्व की बात है कि कभी कानपुर को कानपुर के प्रदूषण और गंदगी की वजह से जाना जाता था लेकिन अब कानपुर की तस्वीर बदल रही है. कानपुर अब स्वच्छ और सुंदर शहर बनकर नजर आ रहा है. कानपुर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जिसके तहत 207 घंटे का जो महाअभियान चलाया गया था उसके लिए कानपुर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. यह कानपुर और नगर निगम दोनों के लिए गर्व की बात है..FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 20:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Scroll to Top