Sports

Hardik Pandya could become Ahmedabad Team Captain After leaving Mumbai Indians IPL 2022 Mega Auction| IPL 2022 Mega Auction: Hardik Pandya की Mumbai Indians से विदाई तय, अब इस टीम के बनेंगे कप्तान!



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहली सभी टीमों की 4 खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है. जो खिलाड़ी अपनी टीम की तरफ से बरकरार नहीं रखे जाएंगे और ऑक्शन पूल में नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का क्या होगा ये बड़ा सवाल है. 
मुंबई टीम में रिटेन नहीं होंगे हार्दिक पांड्या!
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पत्ता कटना तय माना जा रहा है, क्योंकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन फ्लॉप रहा था और वो फिलहाल गेंदबाजी करने की हालत में नहीं दिख रहे हैं. मुंबई फ्रेंचाइजी अब हार्दिक का विकल्प तलाश कर रही है. 

इन 4 प्लेयर्स को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस!
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की रिटेंशन लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम तय है, ये फ्रेंचाइजी ‘हिटमैन’ की बदौलत छठा खिताब जीतना चाहती है. इसके अलावा स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में बरकार रखा जाएगा. मुंबई के मालिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खरीदना चाहते हैं, इसका मतलब है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) रिटेन हो सकते हैं. वहीं ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से बात चल रही है अगर उन्होंने हामी भर दी तो वो मुंबई में रिटेन होने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी होंगे. 

30 नवंबर तक फाइनल होगी लिस्ट
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. उम्मीद है कि 2 नई टीमों को ये छूट होगी कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं क्रिकेटर श्रेयस गोपाल की वाइफ निकिता शिव? खूबसूरती में मॉडल को देती हैं टक्कर

हार्दिक पांड्या का आईपीएल रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल इतिहास में 92 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 91 रहा. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 31.26 की औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट हासिल किए.  

इस टीम के कप्तान बन सकते हैं हार्दिक
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम से से जुड़ सकते हैं. हार्दिक गुजरात के शहर वडोदरा से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी उनको शामिल करते हुए अपने फैन बेस में इजाफा करना चाहेगी और साथ ही इससे टीम को मजबूती भी मिलेगी. अगर हार्दिक इस टीम के कप्तान बनाए जाएं तो किसी को हैरानी नहीं होगी. 
इस कंपनी ने खरीदी है अहमदाबाद टीम
सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने 5166 करोड़ रुपये में अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम का मालिकाना हक हासिल किया है. उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती नए सिरे से खिलाड़ियों को सेलेक्ट करने की होगी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर इस टीम के कप्तान बने तो ये खुद उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित होगा.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top