Health

garlic and onion remedy for mens health know how to increase sexual stamina samp | इन पुरुषों को जबरदस्त फायदे देता है लहसुन और प्याज का रस, इस वक्त खाना है जरूरी



प्याज और लहसुन स्वास्थ्यवर्धक फूड हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से राहत देते हैं. लेकिन, कुछ पुरुषों के लिए लहसुन और प्याज का नुस्खा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जो पुरुष यौन समस्याओं से परेशान रहते हैं, उन्हें ये नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए. जिसके बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी ने जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: समय से पहले नहीं होना चाहतीं प्रेगनेंट तो करें ये काम, काफी असरदार है अदरक का ये नुस्खा
कैसे बनाएं लहसुन और प्याज का नुस्खाआयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी कहते हैं कि आप एक प्याज का रस निकाल लें और उसके साथ लहसुन की 2 कली के रस को मिला लें. इन दोनों रस को एक चम्मच शहद के साथ सेवन करना है. इससे पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या सुधरती है और स्टैमिना में बढ़ोतरी होती है.
पुरुष इस समय अपनाएं ये घरेलू नुस्खाडॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, सुबह खाली पेट इस घरेलू नुस्खे का सेवन कर सकते हैं. प्याज पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन का लेवल बढ़ाने में मदद करती है और लहसुन इसके असर को दोगुना कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Winters में इस वक्त खाएं लहसुन की 2 कली, ये गजब फायदे चौंका देंगे, मगर ये लोग रहें दूर
Benefits of onion and garlic: प्याज और लहसुन के फायदेएक्सपर्ट के मुताबिक, प्याज और लहसुन का सेवन करने से निम्नलिखित फायदे मिल सकते हैं. जैसे-
प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं. वहीं, इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है.
वहीं, लहसुन का सेवन करने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं दूर रहती हैं. इसके साथ ही, जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, वह भी लहसुन से फायदे प्राप्त कर सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

'Fighting for jobs, dignity, development; NDA’s austerity model is anti-people': Tejashwi Yadav
Top StoriesNov 4, 2025

नौकरियों, गरिमा, विकास के लिए लड़ते हुए; एनडीए का austerity मॉडल लोगों के खिलाफ है: तेजस्वी यादव

अपने नेतृत्व के कर्तव्यों और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन कैसे बनाएंगे? तेजस्वी यादव: मैंने वर्षों से सीखा…

India, Bahrain strengthen defence and security ties, move toward key trade and investment pacts
Top StoriesNov 3, 2025

भारत और बहरीन ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत किया, और महत्वपूर्ण व्यापार और निवेश समझौतों की ओर कदम बढ़ाया

भारत और बहरीन के बीच निवेश और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए वार्ता जारी है। विदेश मंत्री एस…

Scroll to Top