R Ashwin Retirement : अगले महीने की 5 तारीख यानी 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. भारत की मेजबानी में आगामी वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास होगी. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. वर्ल्ड कप के बाद एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है.
12 साल बाद मौकाभारत के पास 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा मौका है. टीम इंडिया ने साल 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता. तब टीम की कमान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) संभाल रहे थे. इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे.
अश्विन ने कार्तिक को दिया इंटरव्यू
रविचंद्रन अश्विन ने वॉर्म-अप मैच से पहले एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से कहा, ‘मैं कह सकता था कि तुम मजाक कर रहे हो. जीवन आश्चर्य से भरा है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि वर्ल्ड कप में खेलूंगा. ये केवल परिस्थितियों ने सुनिश्चित कर दिया है कि मैं आज यहां हूं. टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा दिखाया है.’
‘मेरा आखिरी वर्ल्ड कप…’
37 वर्षीय अश्विन ने आगे कहा, ‘इन टूर्नामेंट में दबाव से निपटना सर्वोपरि है और ये तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा होगा. एक अच्छी जगह पर रहना, इस टूर्नामेंट का आनंद लेना मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा. ये भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है, इसलिए टूर्नामेंट का आनंद लेना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.’
Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill, 2025 passed amid protests
Deputy LoP Pramod Tiwari said that whenever the Congress returns to power, it would reverse the scheme in…

