Uttar Pradesh

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, जानें कैसे



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. अब आयुष्मान योजना का लाभ पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को भी मिलेगा. इसके लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन शासन ने इसमें नियम बना दिया है कि जिस राशन कार्ड में यूनिटों की संख्या 6 या इससे अधिक होगी तभी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. जिले में करीब ऐसे 87000 कार्ड धारक सामने आए हैं. इनके अलावा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को भी फायदा मिलेगा. आयुष्मान योजना के तहत व्यक्ति को साल भर में 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

जिले में हैं 5 लाख कार्ड धारक

इसके अलावा प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना चल रही है. राशन कार्ड धारकों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा. शासन से निर्देश मिलने के बाद पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पात्र लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है. जनपद में पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 5 लाख है. जिनमें से 87000 कार्ड धारक ऐसे मिले हैं. जिनकी यूनिट 6 या इससे अधिक है.

इन सबके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इनके अलावा जिले में 30000 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं. इनमें से 25000 कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं. जिन कार्ड धारकों के पास में आयुष्मान कार्ड नहीं है. उनके कार्ड बनवाए जा रहे हैं.

राशन कार्ड धारकों की सूची बनाई जा रही

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर 6 यूनिट वाले या इससे अधिक राशन कार्ड धारकों की सूची बनाई जा रही है. अब तक पात्र गृहस्थियों के 87000 कार्ड धारकों को चिन्हित किया जा चुका है. जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. ऐसे कार्ड धारकों की सूची तैयार की जा रही है. जिससे एक भी पात्र राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड से वंचित न रह जाए. अंतोदय योजना के 25000 कार्ड धारकों को कार्ड बनाए गए हैं.
.Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 19:34 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 21, 2025

विंटर टिप्स: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान, तो इन हेल्दी टिप्स से ठंड की करें छुट्टी – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 21, 2025, 12:47 ISTबदलते मौसम के साथ लगातार सर्दी और जुकाम की समस्या बढ़ती जा रही…

Scroll to Top