Uttar Pradesh

संभल में मुजफ्फरनगर जैसा थप्पड़ कांड, टीचर ने हिंदू बच्चे को साथी से पिटवाया, हुई अरेस्ट



हाइलाइट्समुजफ्फरनगर की तरह संभल जिले में एक स्कूल टीचर ने एक छात्र को दूसरे समुदाय के बच्चे से पिटाई कराईबच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लियारिपोर्ट: सुनील कुमार

संभल. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की तरह संभल जिले में एक स्कूल टीचर ने एक छात्र को दूसरे समुदाय के बच्चे से पिटाई कराई है. बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक टीचर इस बात से नाराज थी कि बच्चे ने उसके सवाल का जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसने एक दूसरे समुदाय के बच्चे से उसे तीन चांटें मरवाए. बच्चे ने जब घर पहुंचकर परिजनों को यह बात बताई तो वे थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी. मामला सामने आने के बाद एसपी ने टीचर के गिरफ्तारी का आदेश दिया.

पूरी घटना असमोली थाना के गांव दुगावर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है, जहां कक्षा पांच का छात्र टीचर को लेसन नहीं सुना सका. जिसके बाद टीचर ने एक दूसरे समुदाय के बच्चे उसको तीन चांटे लगवाए. घर जा कर बच्चे ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपी टीचर शाइस्ता और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उधर बच्चे के पिता ने स्कूल और टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि भरी क्लास में उनके बच्चे की पिटाई एक छात्र से करवाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया. स्कूल प्रबंधन ने भी एक्शन लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पिता की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है.
.Tags: Sambhal NewsFIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 06:42 IST



Source link

You Missed

Accused in 6-year-old's rape injured in shootout after attempting to escape custody in MP's Raisen

Scroll to Top