Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर में चलती है AI टेक्निक वाली क्लास, बच्चे को आ रहा आनंद…संख्या भी बढ़ी



शिवहरि दीक्षित/हरदोई. एक शिक्षक बच्चों को बुलंदियों तक पहुंचा सकता है. बस उसके अंदर बच्चों को बेहतर बनाने की चाह होनी चाहिए. कुछ ऐसी ही चाह रखने वाले यूपी के हरदोई में एक शिक्षक ने अपने दिमाग से एआई टेक्निक से बच्चों को पढ़ाने का तरीका ढूंढ निकाला और अपने विद्यालय को बना दिया प्रदेश का पहला एआई टेक्निक स्कूल.

हरदोई के विकासखंड टोडरपुर में प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह बघेल ने अपने विद्यालय में एआई क्लासरूम तैयार कर दिया है. जिससे यह विद्यालय प्रदेश का पहला एआई टेम्निक क्लासरूम वाला विद्यालय बन गया.

शिवेंद्र बताते हैं कि वह गर्मियों की छुट्टियों में खाली रहकर मोबाइल में वीडियो देखा करते थे जिसमें एआई टेक्निक के वीडियो भी आया करते थे. जिसके बाद उन्होंने इस तरह के वीडियो को बनाने का प्रयास किया और वीडियो बनाने के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों को दिखाए. जिन्हें बच्चे खूब पसंद भी कर रहे थे और मन लगाकर इन वीडियो से पढ़ाई भी कर रहे थे. जिसके बाद इन्होंने इसे और बेहतर तरीके से बनाने के लिए अपने स्टाफ की मदद से एक क्लासरूम को ही एआई क्लासरूम बना दिया.

बच्चों को पसंद आ रही यह क्लास

हरदोई के प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर के सहायक अध्यापक शिवेंद्र की मेहनत से तैयार हुए एआई टेक्निक वाले क्लासरूम में बच्चे पढ़ने के लिए तैयार रहते हैं और इस क्लासरूम को बच्चे खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस क्लासरूम को बनाने वाले शिक्षक शिवेंद्र बताते हैं कि बच्चों को कार्टून देखना बहुत पसंद होता है तो ऐसे में उन्होंने पहले कुछ वीडियो तैयार किए.

जिसमें उन्होंने खुद वॉइस ओवर दिया जिसे बच्चों ने खूब पसंद किया फिर उन्होंने इसे बेहतर तरीके से करने का सोंचा और स्टाफ की मदद से पूरा क्लासरूम बना दिया. अब बच्चे कार्टून देख कर पढ़ाई करते हैं जिसमे उनका पाठ्यक्रम होता है. जिसका वॉइस ओवर खुद शिवेंद्र ने दिया साथ ही अन्य शिक्षकों का भी वॉइस ओवर लिया.

एआई क्लासेज ने बढ़ा दी बच्चों की संख्या

शिक्षक शिवेंद्र बताते हैं कि जब उनकी इस विद्यालय में पोस्टिंग हुई थी तो बहुत कम बच्चे आते थे और जब उन्होंने इस एआई टेक्निक से बच्चों को पढ़ाने का तरीका निकाला तब से बच्चों की विद्यालय में 90 फीसदी बढ़ोत्तरी हो गई है और 100 प्रतिशत उपस्थिति भी होती है.

एआई टेक्निक वाले शिक्षक

विद्यालय को एआई टेक्निक वाला क्लासरूम देकर प्रदेश का पहला विद्यालय बनाने वाले शिक्षक शिवेंद्र ने वर्ष 2018 में बेसिक शिक्षा विभाग में जॉइन किया था. जिसमे उनकी पहली पोस्टिंग चंदौली हुई थी फिर वर्ष 2022 को हरदोई में स्थानांतरित हुए. जहां पर उन्हें यह विद्यालय फैजुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय मिला जिसका अब इनके प्रयासों से पूरे प्रदेश में नाम रौशन हो गया.
.Tags: Education news, Hardoi News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 03:00 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

चंदौली समाचार : कोहरे की शुरुआत से पहले ही समयसारिणी बिगड़ गई, 9 घंटे लेट पहुंची यह ट्रेन, कई गाड़ियों का बुरा हाल

सर्दियों के साथ ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. हालांकि अभी घन कोहरा या ज्यादा धुंध वाली…

CWC Approves Polavaram’s ECRF Dam Gap-II Works
Top StoriesNov 12, 2025

केंद्रीय जल आयोग ने पोलावरम के ईसीआरएफ बांध गैप- II कार्यों को मंजूर किया

विजयवाड़ा: केंद्रीय जल आयोग ने पोलावरम परियोजना के भू-कंक्रीट-रॉक फिल डैम गैप- II कार्यों के लिए अपनी ‘इन-परिप्रेक्ष्य’…

Delhi blast LIVE updates: Death toll rises to 13; Culprits will face full wrath of our agencies, says Amit Shah

Scroll to Top