स्किन के लिए बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खे फायदेमंद होते हैं. क्योंकि, इसमें किसी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है. जिससे स्किन को सिर्फ फायदा ही फायदा मिलता है. अगर आपका चेहरा बिल्कुल बेजान नजर आता है, तो अंडे से बना ये घरेलू नुस्खा आपके बहुत काम आएगा.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने Instagram पर बताए ड्राई शैंपू के फायदे, दूर होगी ये दिक्कतें, ऐसे करें इस्तेमाल
Egg Face Pack: ऐसे बनाएं अंडे का फेस पैक
एग फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. यह फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले चेहरे व गर्दन को अच्छी तरह साफ कर लें.
सबसे पहले अंडे का पीला वाला हिस्सा अलग कर लें.
अब एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन और 3 चम्मच टमाटर का रस मिला लें.
इसके बाद अंडे का पीला वाला भाग मिलाकर पेस्ट बना लें.
जब पेस्ट अच्छी तरह तैयार हो जाए, तो चेहरे व गर्दन पर लगाएं.
करीब 20 मिनट चेहरे पर अंडे का फेस पैक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें.
चेहरा धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हफ्ते में 1 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरा ग्लो करने लगेगा.
ये भी पढ़ें: Homemade Face Pack: दही बदल देगी फेस का रंग, ऐसे करें छोटा-सा उपाय, घर बैठे मिलेगा फायदा
Egg face pack benefits: अंडे का फेस पैक लगाने के फायदे
अगर आप चेहरे पर अंडे का फेस पैक लगाते हैं, तो आपको निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं. जैसे-
अंडे में मौजूद प्रोटीन चेहरे की स्किन को पोषण प्रदान करता है.
इसके साथ ही यह चेहरे के रोमछिद्रों को टाइट करने में मदद करता है. जिससे कील-मुंहासे आदि से छुटकारा मिलता है.
टमाटर में मौजूद विटामिन-सी बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचाव प्रदान करता है. जिससे आपकी स्किन हेल्दी बनती है.
वहीं, बेसन फेस पर मौजूद अतिरिक्त तेल को निकालने में मदद करता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
DEHRADUN: The retreating monsoon has unleashed a fresh wave of devastation across Uttarakhand, particularly in the capital city…