Uttar Pradesh

फिरोजाबाद में यहां है फेमस वॉटर पार्क, बेहद कम कीमत पर मिलता है भरपूर आनंद



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद की शांति रोड पर स्थित क्रिस्टल वाटर पार्क फन के लिए सबसे फेमस डेस्टिनेशन है. यह वाटर पार्क शहर वासियों के लिए सबसे अच्छा और सस्ता स्थान माना जाता है, जहां गर्मी के सीजन में शहरवासी भरपूर आनंद लेते हैं. इस वाटर पार्क में कई सारी नई सुविधाएं हैं, जो अन्य जगहों पर देखने को कम मिलती हैं. वहीं, यहां पहनने के लिए कॉस्ट्यूम भी मिलती है. रेस्टोरेंट भी यहां मौजूद हैं.

क्रिस्टल वाटर पार्क की देखरेख करने वाले अमृतलाल ने बताया कि यहां गर्मियों के सीजन में हजारों की भीड़ देखने को मिलती है. इस वाटर पार्क में टहलने के लिए पार्क, नहाने के लिए पूल और उसके अलावा रेस्टोरेंट की भी सुविधा है. यहां फिरोजाबाद से ही नहीं बल्कि काफी दूर-दूर से लोग स्विमिंग पूल का आनंद लेने के लिए आते हैं.

ठंडे-ठंडे पानी का लें पूरा मजा इस वाटर पार्क का टिकट 120 रुपये में मिलता है. मई-जून के सीजन में यहां पर काफी भीड़ होती है. इसके अलावा यहां लोगों को अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. बच्चे-बड़े सभी के लिए यहां अलग-अलग सुविधाएं हैं. साथ ही यहां पर ठहरने की उचित व्यवस्था भी है.

सुबह से ही लगती है भीड़क्रिस्टल वाटर पार्क में सुबह होते ही स्विमिंग पूल में नहाने के लिए लोगों की भीड़ होती है. सुबह 10:00 बजे से वाटर पार्क खुल जाता है और उसके बाद लोग टिकट लेकर नहाना शुरू कर देते हैं. गर्मियों के सीजन में यहां लाइन लगाकर लोग आते हैं और मौसम का आनंद लेते हैं. यह वाटर पार्क शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है.
.Tags: Firozabad News, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 00:16 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn

Scroll to Top