World Cup Squad Changed : अगले महीने से क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) की शुरुआत हो जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड (World Cup Squad) में आखिरी वक्त में बड़ा बदलाव करना पड़ा है. बोर्ड ने रिप्लेसमेंट का ऐलान गुरुवार को कर दिया. बता दें कि भारत की टूर्नामेंट में पहली टक्कर ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को होनी है.
चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में वर्ल्ड कप का मुकाबला होना है. इस बीच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) के लिए चोटिल एश्टन एगर (Ashton Agar) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. एगर की जगह अब मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा घोषित शुरुआती टीम में यही एकमात्र बदलाव है, जिसमें विध्वंसक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने अपनी चोट के बावजूद अपना स्थान बरकरार रखा है. उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के बीच में उपलब्ध रहेंगे.
भारत के खिलाफ नहीं खेले सीरीज
बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को 6 सितंबर को घोषित की गई प्रारंभिक टीम में दो फ्रंटलाइन स्पिनरों में से एक के रूप में चुना गया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें पिंडली में चोट लग गई थी और वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए फिर घर लौट गए. इसके बाद, वह भारत में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज से भी चूक गए.
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम : पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस और एडम जम्पा.
BJP looks set for massive victory
MUMBAI: In the Goa Zilla Panchayat polls, the results of which were declared on Monday, the BJP is…

