ज्यादातर लोगों को कश यानी सिगरेट का चस्का बालिग होने से पहले ही लग जाता है. एक ताजा अध्ययन कहता है कि सिगरेट पीने वाले 10 में 9 लोगों ने 18 साल की उम्र से पहले ही इसे पीना शुरू कर दिया था. यानी 90 फीसदी युवा बालिग होने से पहले ही तंबाकू उत्पादों की जद में आ जाते हैं. डब्ल्यूएचओ ने तंबाकू और निकोटिन से मुक्ति नामक रिपोर्ट पेश कर ये जानकारी दी व दिशा-निर्देश जारी किए.
रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 1.8 अरब युवाओं में से 80 फीसदी से अधिक युवा विकासशील देशों में रहते हैं. इनमें 99 फीसदी 26 साल की उम्र तक सिगरेट का सेवन करने लगते हैं. रिपोर्ट में इनके लिए तंबाकू उद्योगों को जिम्मेदार ठहराया गया है, जो निकोटिन उत्पादों के प्रति युवाओं को लक्षित कर रहे हैं. दुनिया में हर साल तंबाकू से 80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. यानी हर चार सेकंड में एक व्यक्ति अपनी जान गंवा रहा है.बच्चों पर धुएं का बुरा असरदुनिया के आधे बच्चे धूम्रपान के धुएं से प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं. हर साल 51 हजार बच्चों की इस वजह से मौत हो जाती है. 50 देशों में 13-15 वर्ष की आयु के 10 फीसदी छात्रों ने सूचना दी कि कई तंबाकू कंपनियां उन्हें मुफ्त सिगरेट की पेशकश कर चुकी हैं. उन्होंने माना कि वह सिगरेट का पैकेट लेने से मना नहीं कर सके.
विज्ञापनों पर ज्यादा खर्चतंबाकू उत्पादों को बढ़ाने के लिए कंपनियां काफी सारा पैसा लगा रही है. 2018 में 2.4 करोड़ डॉलर से अधिक तंबाकू विज्ञापनों और प्रचार पर खर्च किया गया. वहीं, 9 अरब डॉलर का खर्च तंबाकू उत्पादों को बनाने पर खर्च किया गया. हालात को देखते हुए अमेरिका में पिछले महीने कंपनियों को अवैध ई-सिगरेट की बिक्री बंद करने की चेतावनी दी गई.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Chouhan tears into Opposition over din in LS, calls ‘conduct’ by INDIA MPs a blot
Opposition had been protesting in Parliament, demanding the removal of the law’s original name, the Mahatma Gandhi National…

