Uttar Pradesh

कम पैसे में करें कांच का ये बिजनेस, यहां थोक में मिलेगा सामान, होगा लाखों का मुनाफा



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. यूपी का फिरोजाबाद कांच की चूड़ियों के लिए विदेशो तक फेमस है. यहां कांच की चूड़ियां और कंगन की खरीदारी के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं. वहीं यहां पर बेहद सस्ते दामों में कांच के कंगन और चूड़ियां मिलती है. साथ ही रोजगार शुरू करने के लिए यहां कांच के कंगन बेहद सस्ते हैं. जिन्हें आप आसानी से कहीं पर भी बेच सकते हैं. इन कंगनों के कारोबार से आपको लाखों की इनकम हो सकती है.फिरोजाबाद के शिकोहाबाद बस अड्डे के पास जय बजरंग कंगन स्टोर के नाम से गोदाम चलाने वाले राजेश कुमार ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति कंगनों का काम शुरू करना चाहता है तो मात्र 10 हज़ार रूपए में यह काम शुरू कर सकता है. उसके लिए उसे ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और यहां से तमाम तरह के कांच के कंगन की डिजाइन खरीद कर थोक के भाव ले जाएं और अपना कांच का खुद का कारोबार शुरू करें.कई तरह के कंगन होते हैं तैयारइसके साथ उन्होंने बताया कि उनके यहां अलग-अलग साइज के मोटे पतले कई तरह के कंगन तैयार होते हैं. जिन्हें खरीदने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं. वहीं कुछ बिजनेस के लिए कम दामों में लोग खरीद कर अपने हिसाब से बेचते हैं और लाखों कमाते हैं.कांच के व्यापार के लिए करें संपर्ककंगन व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि उनके यहां तमाम लोग कंगन का काम शुरू करने के लिए आते हैं और सलाह भी लेते हैं फिर यहां से माल खरीद कर ले जाते हैं. वहीं अगर किसी भी व्यक्ति को कांच का कारोबार शुरू करना है तो वह उनके मोबाइल नंबर 9759 141476 पर संपर्क कर सकता है और आसानी से कंगन का काम शुरू कर लाखों कमा सकता है..FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 22:34 IST



Source link

You Missed

After Operation Sindoor, terror groups JeM, Hizbul shift bases from PoK to Khyber Pakhtunkhwa: Intel sources
Top StoriesSep 20, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, आतंकवादी समूह जेएम, हिजबुल पीओके से खैबर पख्तूनख्वा में शिफ्ट हो गए: खुफिया स्रोत

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और ज्यूआई ने किया सामूहिक भर्ती अभियान भारत ने पाहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

18 साल की उम्र में, 8.2 फीट की ऊंचाई के साथ, जन्म के समय ही बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, मिलिए करण सिंह से…मां-पिता भी हैं ‘लंबे’

मुजफ्फरनगर में दिखा भारत का सबसे लंबा युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस वक्त लोगों की भीड़…

Scroll to Top