धीर राजपूत/फिरोजाबाद. यूपी का फिरोजाबाद कांच की चूड़ियों के लिए विदेशो तक फेमस है. यहां कांच की चूड़ियां और कंगन की खरीदारी के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं. वहीं यहां पर बेहद सस्ते दामों में कांच के कंगन और चूड़ियां मिलती है. साथ ही रोजगार शुरू करने के लिए यहां कांच के कंगन बेहद सस्ते हैं. जिन्हें आप आसानी से कहीं पर भी बेच सकते हैं. इन कंगनों के कारोबार से आपको लाखों की इनकम हो सकती है.फिरोजाबाद के शिकोहाबाद बस अड्डे के पास जय बजरंग कंगन स्टोर के नाम से गोदाम चलाने वाले राजेश कुमार ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति कंगनों का काम शुरू करना चाहता है तो मात्र 10 हज़ार रूपए में यह काम शुरू कर सकता है. उसके लिए उसे ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और यहां से तमाम तरह के कांच के कंगन की डिजाइन खरीद कर थोक के भाव ले जाएं और अपना कांच का खुद का कारोबार शुरू करें.कई तरह के कंगन होते हैं तैयारइसके साथ उन्होंने बताया कि उनके यहां अलग-अलग साइज के मोटे पतले कई तरह के कंगन तैयार होते हैं. जिन्हें खरीदने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं. वहीं कुछ बिजनेस के लिए कम दामों में लोग खरीद कर अपने हिसाब से बेचते हैं और लाखों कमाते हैं.कांच के व्यापार के लिए करें संपर्ककंगन व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि उनके यहां तमाम लोग कंगन का काम शुरू करने के लिए आते हैं और सलाह भी लेते हैं फिर यहां से माल खरीद कर ले जाते हैं. वहीं अगर किसी भी व्यक्ति को कांच का कारोबार शुरू करना है तो वह उनके मोबाइल नंबर 9759 141476 पर संपर्क कर सकता है और आसानी से कंगन का काम शुरू कर लाखों कमा सकता है..FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 22:34 IST
Source link
CJI asks lawyers to approach SC registry for urgent hearing of cases
NEW DELHI: The Chief Justice of India (CJI) Surya Kant on Monday asked the lawyers to approach the…

