Uttar Pradesh

आप भी हैं उद्योग लगाने के इच्छुक… तो यहां करें आवेदन, सरकार देगी जमीन



सौरभ वर्मा/रायबरेली. प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे युवा बेरोजगार ना रहे. इसी कड़ी में सरकार द्वारा अपना उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार करने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को जनपद में ही औद्योगिक आस्थान के जरिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इसके लिए युवाओं को जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र में आवेदन करना होगा.

आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब तहसील व ब्लॉक स्तर पर औद्योगिक आस्थान व मिनी आस्थान स्थापित किए जा रहे हैं जो भी हुआ बेरोजगार हैं और उद्यम लगाने के इच्छुक हैं. वह सभी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विभाग द्वारा 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित कर दी गई है.

ऐसे करना होगा आवेदन

उपयुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र रायबरेली उपायुक्त परमानंद मौर्य के मुताबिक औद्योगिक आस्थान व मिनी आस्थान श्रेणी अनुसार आवंटित किए जाएंगे. जिसमें जनपद रायबरेली में वर्तमान समय में औद्योगिक आस्थान बछरावां में 2 भूखंड, मिनी औद्योगिक आस्थान ऊंचाहार में 2 भूखंड रिक्त जिसमें 1 भूखंड अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित है और मिनी औद्योगिक आस्थान डलमऊ में 3 भूखंड है. जिसमें तीनो भूखंड अनुसूचित जाति /जनजाति के लिए आरक्षित हैं जो भी युवा अपना उद्यम लगाकर स्वरोजगार शुरू करना चाह रहे हैं वह जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कार्यालय में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं.

उद्योग स्थापित करने के लिए मिलेगी जमीन

परमानंद मौर्य ने बताया कि जिले में औद्योगिक आस्थान और मिनी आस्थान के तहत जिन विकास क्षेत्र में भूखंड रिक्त है. वहां पर उद्यम लगाने वाले युवाओं को आवंटित किया जाएगा. इसके लिए उन्हें 10 अक्टूबर तक उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र रायबरेली के कार्यालय में आवेदन करना होगा. औद्योगिक आस्थान में भूखंड आवंटन के बाद युवा यहां पर उद्यम लगा सकेंगे. उद्योग के लिए बिजली, पानी जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि उद्यमी आस्थान से अपने उत्पादित माल को आसानी से बाजार तक पहुंच सकेंगे.
.Tags: Local18, Raebareilly News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 10:46 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program

Scroll to Top