Uttar Pradesh

UP Weather Update: विदाई से पहले बरसेगा मॉनसून, 1 अक्टूबर से गुलाबी ठंड देगी दस्तक



अंजलि सिंह राजपूत, लखनऊ: मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन जाने से पहले मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश करके जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मॉनसून की वापसी शुरू हो गई है. मॉनसून अब जाता हुआ नजर आ रहा है. पूर्वानुमान पर नजर डाले तो मॉनसून जाने से पहले उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में हल्की बारिश करके जाएगा. इसके अलावा 30 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और तापमान में भी अब कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

एक सितंबर से मौसम करवट लेगा और गुलाबी ठंड का एहसास लोगों को होने लग जाएगा. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि तापमान सभी जिलों में गिरना शुरू हो गया है, लेकिन मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सबसे कम है. कहा जा सकता है कि मेरठ मंगलवार की रात सबसे ठंडा रहा.

आज अपने जिले का तापमान यहां देखें लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Lucknow news, UP news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 07:32 IST



Source link

You Missed

Sanae Takaichi: Japan’s first female PM, Trump meeting preview
WorldnewsOct 27, 2025

सानाए ताकाइची: जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री, ट्रंप मुलाकात का पूर्वाभास

जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने टाकाईची के साथ ट्रंप की मुलाकात: एक महत्वपूर्ण परीक्षण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड…

Nationwide SIR announced at a time when EC's credibility under suspicion, says Congress
Top StoriesOct 27, 2025

देशव्यापी SIR की घोषणा एक ऐसे समय पर की गई जब EC की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं, कहते हैं कांग्रेस

भारत में चुनावी प्रक्रिया को सुधारने के लिए चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग ने…

Scroll to Top