Uttar Pradesh

कैसा ये इश्क है ? पुलिस नहर में खोज रही थी लाश, उधर आशिक के साथ होटल में मिली लड़की



महाराजगंज. यूपी के महाराजगंज से एक अनोखा मामला सामने आया है. एक लड़की ने अपने आशिक को फंसाने के लिए कुछ ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर पुलिस भी चकरा गई लेकिन जब मामले की जांच की गई तो कहानी कुछ और निकली. मामला यूपी के महाराजगंज से जुड़ा है. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरवा विद्यापति गांव के पास नहर के किनारे सोमवार की शाम को एक छात्रा का स्कूल बैग, आईडी कार्ड, दुपट्टा, चप्पल देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के बैग से एक एक सुसाइड नोट बरामद किया था. सुसाइड नोट में 11वीं की छात्रा ने लिखा था कि मम्मी पापा मुझे माफ कर दीजिए, मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं हूं. मेरे प्रेमी अंकित ने मेरा शोषण किया और मुझसे शादी का वादा किया था लेकिन अब शादी कहीं और कर रहा है, इसलिए मुझे जीने का कोई अधिकार नहीं है और मैं मरने जा रही हूं.

इस सुसाइड नोट के मिलने के बाद से ही स्थानीय पुलिस पीएसी और गोताखोरों की मदद से नहर में लड़की को ढूंढ रही थी लेकिन इसी दौरान पुलिस को एक सुराग हाथ लगा जिसके बाद पुलिस ने लड़की को श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के एक होटल से किसी दूसरे लड़के के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी अंकित के मां-बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया था तो इधर लड़की के घरवाले भी परेशान थे. दूसरे आशिक के साथ होटल से बरामद हुई लड़की से पुलिस पूछताछ कर रही है.
.Tags: Maharajganj News, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 23:26 IST



Source link

You Missed

Corbett reserve hits saturation as Uttarakhand’s tiger population boom sparks ecological concerns
Top StoriesNov 28, 2025

कर्नेट नेशनल पार्क में संतृप्ति की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि उत्तराखंड में बाघों की संख्या में वृद्धि पर्यावरण संबंधी चिंताओं को जन्म दे रही है

हम पिलीबहित, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और बिजनौर-नजीबाबाद क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में सीधी सकारात्मक संबंध देख रहे हैं, जैसा…

Top StoriesNov 28, 2025

पंजाब में बस सेवाएं प्रभावित हुईं क्योंकि कर्मचारी ‘सिस्टमैटिक प्राइवेटाइजेशन’ के विरोध में हड़ताल पर गए

पंजाब विधानसभा चुनावों से 14 महीने पहले, पंजाब रोडवेज, पंजाब यूनियन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीटीआरसी) और पंजाब नेशनल ट्रांसपोर्ट…

Scroll to Top