Sports

Ruturaj Gaikwad Mukesh Kumar Released from indian squad bcci to play in asiad 2023 ind vs aus 3rd odi | तीसरे वनडे से पहले ही इन 2 खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर, BCCI का बड़ा फैसला



India vs Australia 3rd ODI: भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे (IND vs AUS 3rd ODI) राजकोट में खेलने उतरेगी. ये मुकाबला 27 सितंबर यानी बुधवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच से वापसी करेंगे जिन्हें सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में आराम दिया गया था. इस बीच खबर है कि टीम के 2 खिलाड़ी विदेश जाने की तैयारी में हैं.
3-0 से जीत है टारगेटभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे राजकोट के एससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबानों ने सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे जीते हैं. मोहाली में पहला वनडे 5 विकेट से जबकि इंदौर में दूसरा वनडे 99 रनों से भारत ने अपने नाम किया. अब लक्ष्य तीसरा वनडे जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना है. तीसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान टीम इंडिया में लौटेंगे. इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की कमान संभाली और ऑस्ट्रेलिया को दोनों वनडे में मात दी. 
इन 2 प्लेयर्स ने छोड़ा साथ
इस बीच खबर है कि टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और पेसर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) एशियन गेम्स में खेलने के लिए चीन रवाना होंगे. इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट ने रिलीज करने का फैसला किया.
एशियन गेम्स में संभालेंगे कप्तानी
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games-2023) में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेगी. टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे, जिसका हिस्सा मुकेश कुमार भी हैं. ऋतुराज ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे में ओपनिंग की. इन गेम्स में भारत की महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. अब पुरुष टीम से उम्मीदें हैं. 
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top