Sports

R Ashwin Strengths beneficial for team India 2023 odi world cup if chance reverse carrom ball unique story | इस घातक हथियार के दम पर और खतरनाक हुए अश्विन, भारत को दिला सकते हैं World Trophy!



Ravichandran Ashwin, World Cup : रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की गिनती केवल भारत नहीं, बल्कि दुनिया के स्टार ऑफ स्पिनरों में होती है. अश्विन ने अपने अब तक के करियर में कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. टेस्ट फॉर्मेट में तो उनके नाम शानदार रिकॉर्ड्स भी हैं. अश्विन को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया है. हालांकि अभी उनके लिए चांस बन सकता है. 
AUS के खिलाफ मचाया धमालअश्विन को भले ही वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला. वनडे फॉर्मेट में उनकी वापसी भले ही चौंकाने वाली थी लेकिन अश्विन ने भी निराश नहीं किया. उन्होंने इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में दमदार खेल दिखाया और 3 विकेट लिए. जिस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की, उसी पर अश्विन ने 7 ओवर डाले और 41 रन देकर 3 विकेट निकालकर दिए.

इंदौर वनडे में जमाया रंग
अश्विन ने इंदौर की पिच पर 7 ओवर में 41 रन देकर डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें कि इसी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने 399 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर गेंदबाज की धुनाई हुई. इंदौर का मैदान वैसे भी बल्लेबाजों को खूब पसंद आता है. फिर भी अश्विन ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को खूब फंसाया और परेशान भी किया. 
ये है अश्विन का नया हथियार
अश्विन ने इंदौर वनडे में मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया. जिस तरह की ये गेंद थी, उससे सिर्फ लाबुशेन ही नहीं, बल्कि फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी चौंक गए. लाबुशेन को अश्विन की ये गेंद समझ ही नहीं आई. वह बल्ला तो नीचे लाए लेकिन गेंद घूमने के बजाय सीधे विकेट ले उड़ी. अश्विन का ये नया हथियार रिवर्स कैरम बॉल है. उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर सचित्रा सेनानायके की मदद से इसमें महारत हासिल की है. ये बॉल पारंपरिक गेंद से अलग बैक-स्पिन होती है, जैसे एक पेसर की इनस्विंगर. 

वर्ल्ड कप का मिल सकता है टिकट
अश्विन को ये गेंद वर्ल्ड कप का टिकट दिला सकती है. दरअसल, अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हैं और उन्हें सीधे वर्ल्ड कप में उतारना थोड़ा मुश्किल फैसला हो सकता है. अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल नहीं खेल पाए. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीनों वनडे से भी बाहर हो गए. अगर अक्षर फिट नहीं होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अश्विन के नाम पर विचार किया जा सकता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route

Scroll to Top