Sports

Kapil Dev kidnapped or shooting ad gautam gambhir shares video and asked for well being watch | मुंह पर कपड़ा, हाथों को बांधा… कपिल देव को किसने किया किडनैप? गंभीर ने शेयर किया VIDEO



Kapil Dev Viral Video : कपिल देव (Kapil Dev) को भारत के महान क्रिकेटरों में गिना जाता है. उनकी कप्तानी में भारत ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था. अब उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और उनका हाल जाना है.
कपिल देव का वीडियो वायरल इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कपिल देव को हाथ बांधकर और मुंह पर कपड़ा लगाकर 2 लोग पकड़कर ले जा रहे हैं. कपिल देव अचानक से पीछे मुड़कर देखते हैं. तभी पुष्टि होती है कि वह कपिल देव ही हैं. इसे गौतम गंभीर ने भी शेयर किया है. उन्होंने कपिल देव को टैग किया.
गौतम ने पूछा हाल
गौतम गंभीर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या किसी और को भी यह वीडियो क्लिप मिली है? उम्मीद करता हूं कि ये वास्तव में कपिल देव ना हों और कपिल पाजी ठीक हों.’ कपिल ने इसके रिप्लाई में कुछ नहीं लिखा है. ना ही उन्होंने अपने बारे में कोई अपडेट दिया है.
 
Anyone else received this clip, too? Hope it’s not actually @therealkapildev and that Kapil Paaji is fine! pic.twitter.com/KsIV33Dbmp
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 25, 2023
 
लोग बोले- कम से कम लीजेंड्स को तो…
जिस तरह गौतम गंभीर ने ये वीडियो शेयर किया है, उससे कुछ लोगों को चिंता भी सताने लगी. हालांकि इसी ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने रिप्लाई में लिखा कि ये एडवर्टाइजमेंट का हिस्सा है. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया- व्यूइरशिप के लिए कुछ भी मत करिए, कम से कम लीजेंड्स का तो सम्मान हो.

1983 में जीता पहला वर्ल्ड कप
ऐसा लग रहा है कि कपिल देव किसी ऐड की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर वह किस ब्रांड के ऐड की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि साल 1983 में पहली बार जब भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, जब टीम कप्तान कपिल देव ही थे. उनकी गिनती देश ही नहीं, दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स में होती है.




Source link

You Missed

Rahul slams NDA for turning Bihar into
labour capital of India, vows revival under Mahagathbandhan
Top StoriesNov 8, 2025

राहुल ने एनडीए पर बिहार को भारत का श्रम स्थल बनाने का आरोप लगाया, महागठबंधन के तहत पुनर्जागरण का वादा किया

भागलपुर: लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार…

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

Scroll to Top