Sports

World Cup 2023: PAK टीम को भारत का वीजा नहीं मिलने पर मचा बवाल, PCB ने ICC से की शिकायत



World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वीजा मुद्दों के कारण 2023 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत यात्रा में देरी पर सोमवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के समक्ष गंभीर चिंता जताते हुए दावा किया कि इससे टीम की तैयारी प्रभावित हो रही है. पीसीबी ने आईसीसी को लिखा कि वह अब भी इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से वीजा मंजूरी का इंतजार कर रहा है. पाकिस्तान को अभ्यास मैच के लिए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचने से पहले दुबई में दो दिवसीय ‘टीम बॉन्डिंग’ सत्र आयोजित करना था. भारतीय वीजा पर अनिश्चितता के कारण दुबई के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
PAK टीम को भारत का वीजा नहीं मिलने पर मचा बवालबाबर आजम की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद में दो अभ्यास मैच के बाद विश्व कप के इतने ही मुकाबले खेलेगी. टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है. पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को संबोधित पत्र में दावा किया कि भारत में वर्ल्ड कप  के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, प्रशंसकों और पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा पर उसकी चिंताओं पर तीन साल से अधिक समय से ध्यान नहीं दिया गया है. इसमें यह भी कहा गया कि पाकिस्तान के साथ इस तरह का असमान व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा.
PCB ने ICC से की शिकायत
पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले एक सप्ताह से पीसीबी को हमेशा यही कहा जा रहा है कि वीजा 24 घंटे में मिल जाएगा, लेकिन हम अब भी इंतजार कर रहे हैं. हमें ऐसे संकेत मिले हैं कि भारतीय गृह मंत्रालय से वीजा के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं किया गया है. पाकिस्तान की टीम ने भारत में आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण क्रिकेट टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.
वीजा में देरी के कारण झटका लगा
पीसीबी सूत्रों ने बताया कि दुबई यात्रा रद्द होने के बाद लगभग 35 सदस्यीय पाकिस्तानी दल के उड़ान टिकट फिर से बुक किए गए हैं. टीम को अगर समय पर वीजा मिला तो यह दल 27 सितंबर की सुबह लाहौर से दुबई होते हुए हैदराबाद के लिए रवाना होगी. एक सूत्र ने कहा, ‘जहां तक वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारी का सवाल है, वीजा में देरी के कारण झटका लगा है. अभ्यास मैच में चार दिन से भी कम समय बचा है और खिलाड़ी अनिश्चितता की स्थिति में हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर खिलाड़ियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है तो प्रशंसकों और पत्रकारों के वीजा आवेदनों का क्या होगा.’ पाकिस्तान के खेल से जुड़े वीजा आवेदकों को तीन मंत्रालयों (गृह, विदेश और खेल) से मंजूरी की आवश्यकता होती है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सिलबट्टा चटनी: मिक्सी हार गई… देसी स्वाद में फिर जीता ‘सिलबट्टा’, देसी चटनी का असली सुपरस्टार, स्वाद ही नहीं, देता है सेहत भी

भारतीय रसोई की पहचान: सिलबट्टे की चटनी भले ही आज के आधुनिक किचन में मिक्सर-ग्राइंडर आम हो गए…

Mamata Banerjee Accuses Centre of Taking Credit for GST Rate Cut
Top StoriesSep 21, 2025

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी दर की कटौती का श्रेय लेने का आरोप लगाया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों…

Scroll to Top