Uttar Pradesh

यहां गरीब और निराश्रित बच्चों को मिलेगी फ्री आधुनिक शिक्षा, रहना-खाना भी एकदम मुफ्त 



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बस्ती वासियों को एक बड़ी सौगात दी है. पीएम और सीएम ने बीते शनिवार को वाराणसी से अटल आवासीय विद्यालय का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर जनपद के गरीब और निराश्रित छात्रों को बड़ी सौगात दी है. इस विद्यालय में गरीब बच्चों को अब निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, जिससे वो पढ़ लिखकर समाज में अपनी पहचान बना सकें.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के बसेवाराय गांव में लगभग 77 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है. इस विद्यालय का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों और खास कर कोविड में प्रभावित बेसहारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करना है. अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों का एडमिशन किया जाएगा. इस विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो भी छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा में पास होंगे, उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.

मौजूदा सत्र में इस विद्यालय में 80 छात्रों का एडमिशन किया गया है, जिसमें 40 बालक और 40 बालिकाएं शामिल हैं. शैक्षणिक कार्य के साथ ही इस विद्यालय में छात्र छात्राओं के रहने खाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है जो एक गुणवतापूर्ण होगी. LOCAL 18 से बात करते हुए डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि अब तक नवोदय और केंद्रीय विद्यालय को देख चुके हैं. ठीक वैसे ही सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय बनाया है, जहां पर छात्रों को निशुल्क उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सकेगी.

ये है उद्देशयइसका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित लोगों को उच्च शिक्षा के जोड़ना है. जिन श्रमिकों का पंजीकृत विभाग द्वारा पंजीकरण किया गया है या कोविड काल में जो बच्चें निराश्रित हो चुके हैं. ऐसे बच्चों को अच्छी और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे वो भी समाज में अपनी पहचान बना सकें.
.Tags: Basti news, Education, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 16:02 IST



Source link

You Missed

ECI says liquor, drugs, freebies worth over Rs 33 crore seized after MCC invoked
Pakistan and Taliban agree to 48-hour ceasefire after deadly clashes
WorldnewsOct 15, 2025

पाकिस्तान और तालिबान ने मारे गए संघर्षों के बाद 48 घंटे के लिए शांति समझौता किया है

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025। पाकिस्तान सरकार और अफगानिस्तान के शासक तालिबान ने बुधवार को एक अस्थायी 48-घंटे…

Scroll to Top