India Squad for 3rd ODI, IND vs AUS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है. केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे अपने नाम किए. अब तीसरा वनडे 27 सितंबर यानी बुधवार को राजकोट में खेला जाना है. इससे पहले बड़े अपडेट सामने आए हैं.
कप्तानी संभालेंगे रोहित शर्माबीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे मैचों में रोहित शर्मा के बजाय केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. अब रोहित तीसरे वनडे के लिए टीम में वापसी करेंगे. ऐसे में कप्तानी का जिम्मा अब रोहित के कंधों पर होगा. फिर वर्ल्ड कप का आगाज अगले महीने 5 अक्टूबर से होना है, तब भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे.
शुभमन गिल और ठाकुर को आराम
इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया कि तीसरे वनडे में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जाएगा. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन और शार्दुल सीरीज के तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों ने मोहाली और इंदौर में मैच खेले. अब उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है.
बुमराह की वापसी
इतना ही नहीं, स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह भी टीम से जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने एक अपडेट दिया कि बुमराह सीरीज के दूसरे वनडे से पहले घर चले गए थे. वह इंदौर में टीम के साथ नहीं गए. अब वह तीसरे वनडे से टीम के साथ रहेंगे. वह भी वर्ल्ड कप-2023 तक अब टीम इंडिया के साथ ही जुड़े रहेंगे.
8 अक्टूबर को है AUS से भिड़ंत
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. अभी वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं थे.
कांग्रेस नेता गांधी पर अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं, थारूर के ‘वंशवाद’ के बयान पर निंदा करते हैं
कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक dynasty का दृष्टिकोण राजनीति तक…

