India vs Australia, 2nd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस के आधार पर 99 रनों से हराया. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया. बारिश के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33 ओवर में 317 रन का टारगेट मिला लेकिन उसकी पारी 28.2 ओवर में 217 रन पर सिमट गई. इस बीच ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के सामने हीरो बनने की कोशिश डेविड वॉर्नर (David Warner) को भारी पड़ गई.
गिल, अय्यर के शतकइस मैच में भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104) और नंबर-3 पर उतरे श्रेयस अय्यर (105) ने शतक जमाए. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों का योगदान दिया. इसके बाद बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 53 और सीन एबॉट ने 54 रन बनाए. वहीं, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए.
लेफ्ट के बजाय राइट हैंड से बल्लेबाजी
डेविड वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन इंदौर वनडे में अश्विन के ऑफ स्पिन को खेलने के लिए उन्होंने चाल चली. वॉर्नर ने दाहिने हाथ से बल्लेबाजी शुरू कर दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर में उन्होंने दाहिने हाथ से खेलते हुए अश्विन को चौका भी लगाया. फिर 15वें ओवर में भी वॉर्नर ने दाहिने हाथ से ही अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी की लेकिन रिवर्स स्वीप की कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गए. अंपायर ने उन्हें विकेट के सामने मानते हुए आउट करार दे दिया.
नॉट आउट थे वॉर्नर!
अश्विन की ये कैरम बॉल डेविड वॉर्नर के पैर पर लगी. अंपायर ने उन्हें lbw करार दिया. वॉर्नर ने अपने साथी से डीआरएस के लिए पूछा लेकिन मना किए जाने पर वह पवेलियन लौट गए. बाद में वीडियो से पता चला कि गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी थी. वॉर्नर शॉट खेलने में इस तरह गिरे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि गेंद बल्ले पर लगी भी है या नहीं. इसलिए अश्विन के खाते में उनका विकेट जुड़ गया. 
                Centre to formulate new SOP to dismantle terror funding networks
Notably, the new plan marks a shift toward data-driven intelligence, as this will enable authorities to deploy advanced…

